
बिहार के लोगों के लिए आज खुशी का दिन है. सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर का शिलान्यास हो गया है. 50 एकड़ में 882.87 करोड़ से की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण होना है. इसमें 137 करोड़ रुपये पुराने मंदिर के नवीनीकरण पर खर्च होंगे. इस मंदिर का डिजाइन अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर किया गया है, जिसकी ऊंचाई 151 फीट है. इस मौके पर बिहार सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित कई मंत्री और नेता मौजूद रहे.
शिलान्यास समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री और राज्य के नेता
इस खास मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित कई मंत्री और अन्य नेता मौजूद रहे। भूमि पूजन के बाद अमित शाह ने मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी।
बिहार के नेताओं का उत्साह और भविष्य की योजनाएं
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस ऐतिहासिक दिन को ‘विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने वाला’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना बिहार के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
मां जानकी मंदिर से जुड़ी मुख्य बातें
डिजाइन: अयोध्या के राम मंदिर के अनुरूप
कुल क्षेत्रफल: 50 एकड़
कुल लागत: ₹882.87 करोड़ (जिसमें ₹137 करोड़ पुराने मंदिर नवीनीकरण के लिए)
मंदिर की ऊंचाई: 151 फीट