गरियाबंद | राज्यपाल अनुसूईया उइके किडनी बीमारी की वजह और हालातों की जानकारी लेने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ सुपेबेड़ा पहुंची | राज्यपाल ने यहाँ किडनी पीड़ितों और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना | राज्यपाल ने सुपेबेड़ा में ग्रमीणों की संबोधित करते हुये कहा कि कुछ दिन पूर्व ग्राम के संबंध में मुझे जानकारी प्राप्त हुई थी । इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि सरकार चिंतित है यहां की पीड़ा से, मैं भी जानने आई हूं | 10 साल से चली आ रही परेशानी अब तक ठीक क्यों नहीं हुई ? क्या कारण है कि बीमारी का अंत नहीं हो रहा है ?
मुझे जानकारी मिली थी कि 71 लोगों की जान किडनी पीडितों की चली गयी थी । ये सुनकर मुझे बड़ा आश्चर्य लगा । बड़ी वेदना हुई और मैने उसी दिन यहां पर आने की सोच रखी थी । सरकार ने भी मुझे जानकारी दी थी कि शासन स्तर पर जो भी कुछ संभव हो रहा हैं वो उनके द्वारा किया जा रहा है । मुझे बताया गया कि ये अभी की समस्या नहीं है । 10 या 15 वर्षो से ये समस्या बनी हुई है । यहां के पानी को पीकर जो परेशानी किडनी की लोगों को हुई है और इसी कारण से यहां के लोगों को किडनी जैसी गंभीर बीमारी से भुगतना पड़ रहा है | उन्होंने आगे कहा यहां के पानी में हैवी मैटल है, हीरे के खदान को लेकर ब्लास्टिंग हुई थी | जिसके कारण पानी दूषित हुआ, और भी कारण है जिसका पता लगाना जरूरी है | दिल्ली के एक्सपर्ट को बुलाएं मंत्री जी को बोली हूं | मुझे खुशी हुई है कि तेल नदी के सेनमूड़ा घाट पर पुल के लिए 10 करोड़ की मंजूरी दी | दो साल के अंदर पूरा हो जाएगा |
राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने कहा कि ये अभी की नहीं बहुत पुरानी समस्या यहां की है। इसके लिये यहां पर स्वास्थ्य की व्यवस्था भी की गयी है। पीड़ितों के लिये यहां पर कैंप भी लगाये गये। पानी का भी सेंपल लेकर यहां पर जांच करायी गयी। इसके बावजूद भी लगातान यहां पर ऐसी घटना क्यों होती गयी। अभी भी कुछ परिवार में किड़नी से पीड़ित लोग है, बहुत गरीब लोग यहां पर है। बहुत सारी चीजे मैने सुना यहां के लोगों ने बताया कि बहुत दूर पड़ता है रायपुर इलाज के लिये यहां के लोगों के पास पैसा नहीं होता है। रायपुर से दूरी बहुत हैं इनके गांव की। आप लोग यहां क्या चाहते हैं और प्रशासन की तरफ से क्या कुछ सुविधा चाहते है और क्या कुछ आप लोगों के लिये मदद की गयी है। आगे क्या होना चाहिए। आप लोगों की पीड़ा से मुख्यमंत्री, मंत्री सभी चिंतित है ।राज्यपाल ने कहा सूपेबेडा अब मेरी जिम्मेदारी है यहाँ के लोगों के रोजगार को लेकर भी अधिकारीयों से चर्चा की जाएगी ।
बता दें कि सुपेबेड़ा गांव में किडनी की समस्य से जूझ रहे लोगों की लगातार मौते हो रही है, अब तक यहां 71 लोगों की मौत किडनी की बीमारी से हो चुकी है । जिसे लेकर सरकार के तमाम प्रयास भी असफल रहे हैं । लोगों की इस समस्या ने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है । इसी विषय पर आज स्वास्थ्य मंत्री ने भी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सरकार के प्रयासों की जानकारी दी थी ।