कानपुर वेब डेस्क / केरल कैडर के एक आईएएस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है | आरोपी अफसर 14 दिन के होम क्वारंटीन से भागकर अपने घर यूपी स्थित सुल्तानपुर पहुँच गया था | 2016 बैच के केरल काडर के आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्र को लॉक डाउन और सरकारी गाइड लाइन के उल्लंघन के आरोप में निलंबित किया गया है। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।
अनुपम मिश्रा से बिना बताए राज्य छोड़ने पर केरल सरकार ने जवाब मांगा है। वहीं, सुल्तानपुर में उन्हें परिवार के साथ क्वारंटीन किया गया है। अनुपम हाल ही में सिंगापुर से हनीमून मनाकर लौटे थे।
कोल्लम के एसपी टी नारायणन ने बताया कि 19 मार्च को होम क्वारंटीन में रखे गए मिश्रा राज्य सरकार को सूचना दिए बिना चुपचाप अपने घर कानपुर पहुंच गए। इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद केरल पुलिस ने कोल्लम के उप-जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किए हैं। मुख्यमंत्री पी. विजयन ने सरकारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर उन्हें निलंबित कर दिया।
दूसरी ओर, आईएएस अधिकारी के कानपुर में होने पर यूपी पुलिस हरकत में आ गई है । मोबाइल सर्विलांस के जरिये आरोपी आईएएस अधिकारी की लोकेशन सुल्तानपुर में ट्रेस की गई । इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। जांच के बाद आईएएस अधिकारी और उनके परिवारीजनों को घर में ही क्वारंटीन किया गया है।
ये भी पढ़े : बड़ी खबर : ‘सुनो सरकार’ – अभिनेता ऋषि कपूर की अपील, शाम को खोले शराब की दुकान, लॉकडाउन में दूर होगा स्ट्रेस, छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश समेत कई राज्य के बेवड़े खुश, पढ़े डब्बू का ट्वीट
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अमले ने आईएएस अधिकारी अनुपम मिश्र समेत उनके पूरे परिवार की जांच की। इसके बाद आईएएस अधिकारी और उनके परिवारीजनों को एहतियातन घर में क्वारंटीन कर दिया गया। सीएमओ डॉ. चंद्रभूषण नाथ त्रिपाठी के अनुसार, आईएएस अफसर 20 मार्च को सुल्तानपुर स्थित अपने आवास पर आ गए थे। उनके मुताबिक फिलहाल किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत नहीं है। उधर निलंबन के बाद आरोपी अफसर ने कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है |