छत्तीसगढ़ में छात्रों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची परीक्षाएं अब नहीं होगी, आंतरिक मूल्याँकन के आधार पर दिए जाएँगे अंक

0
5

रायपुर / कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा निर्णय लिया। अब 10वी 12वी की स्थगित हुई परीक्षाएं अब नहीं होंगी। इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे मार्क्स। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने की पुष्टि। अपने निर्णय में कहा है ​कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को नंबर दिए जाएंगे। बता दें कि 12वीं की भूगोल और वोकेशनल सब्जेक्ट बचे हुए हैं। वहीं 10वीं क्लास के 10 विषयों की परीक्षाएं होनी थी।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में शराब पर कोविड -19 टैक्स, मदिरा के लिए देनी होगी ज्यादा कीमत, जमीनों की खरीदी – बिक्री पर गाइड लाइन की दरों में 30 फीसदी की छूट, पढ़े भूपेश कैबिनेट के कई अहम् फैसले 

लेकिन राज्य सरकार ने आज अहम फैसला लेते हुए बची हुई परीक्षाएं नहीं लेने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाल ही में 3 मई को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की शेष परीक्षाएं एक बार फिर से स्थगित किया था। दरअसल कोरोना लॉकडाउन के चलते माशिमं ने परीक्षा स्थगित किया था। वहीं अब सरकार के फैसले के बाद दोनों क्लास के परिणाम घोषित किए जाएंगे। और विकासखण्ड मुख्यालयों में 10वीं के बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए आईटीआई का रोजगारपरक सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ करने का निर्णय लिया गया।