शासकीय कार्य रूकना नहीं चाहिए, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति में लाए तेजी, समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए शक्त निर्देश

0
9

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभा कक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक मे उन्होंने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध मे वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की। मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर चन्दन कुमार ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की । और कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुकमा जिले में प्रगतिरत ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सभी स्वीकृत निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य अधोसंरचनाओं के निर्माण से ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि कोई भी शासकीय कार्य नहीं रूकना चाहिए।

बैठक में कलेक्टर चन्दन कुमार ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी के तहत जिले में गौवंशीय पशु धन के संरक्षण एवं संर्वधन के विषय में विस्तृत समीक्षा की । उन्होंने सभी गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण हेतु वर्मी टांका के निर्माण आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी के पहले बोये गये खरीफ फसलों का रकबा सत्यापन अर्थात् गिरदावरी के कार्य की समीक्षा की ।

इसी तारतम्य में उन्होंने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की भी समीक्षा की। उन्होंने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों को निर्धारित समयावधि में निराकृत करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने अन्य योजनाओ की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। आंगनबाड़ी कार्यक्रर्ता और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी को कलेक्टर ने स्कूल, आंगनबाड़ी, छात्रावासों की साफ-सफाई दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर, जिला वन मण्डलाधिकारी आर डी तारम, संयुक्त कलेक्टर रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी कोन्टा हिमांचल साहू, अनुविभागीय अधिकारी सुकमा नभएल ईस्माइल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।