Friday, September 20, 2024
HomeTechnologyसरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के कम दाम वाले चार धांसू ब्रॉडबैंड...

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के कम दाम वाले चार धांसू ब्रॉडबैंड प्लान्स , मिलती है जबर्दस्त इंटरनेट स्पीड   

नई दिल्ली / सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड इन दिनों अपनी सेवाओं और प्लान्स को लेकर खासी चर्चा में रहती है | अपने खास प्लान्स और ऑफर्स से BSNL तमाम निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को टक्कर दे रही है | BSNL पूरे भारत में सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स भी ऑफर करती है | आज हम आपको बता रहे हैं 1000 रुपये से कम वाले चार ब्रॉडबैंड प्लान्स जो वाकई सुपर फास्ट हैं…  

ये भी पढ़े :फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो दर्ज हो सकता है केस, जाने डिटेल्स

BSNL ने इस प्लान का नाम Fiber Basic रखा है | ग्राहकों को इस इंटरनेट प्लान के लिए हर महीने 499 रुपये देना होता है | BSNL इस प्लान में ग्राहकों को 30Mbps की स्पीड से कुल 3,300GB डेटा दे रही है | इतना डेटा खत्म होने के बाद भी 2Mbps की स्पीड मिलती रहती है |
ग्राहकों के लिए BSNL एक Fiber Basic Plus प्लान भी ऑफर करती है | इंटरनेट स्पीड के लिहाज से ये भी एक शानदार प्लान है | बेसिक प्लान की तरह इसमें भी 3,300GB डेटा ही मिलता है | लेकिन इस प्लान में बेसिक प्लान के मुकाबले डबल स्पीड दी जा रही है | ग्राहकों को इस प्लान में 60Mbps की स्पीड मिल रही है |

ये भी पढ़े :पबजी लवर हो जाये खुश : लोकप्रिय गेम PUBG अगले हफ्ते हो सकता है रीलॉन्च, फटाफट पढ़े पुरी अपडेट

799 रुपये में BSNL एक Superstar 300 प्लान ऑफर करती है | इस में यूजर्स को 50Mbps के स्पीड में 300GB डेटा दिया जाता है | BSNL इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा Disney+Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है | सरकारी टेलीकॉम कंपनी 999 रुपये में Fiber Premium प्लान ऑफर कर रही है | इस खास प्लान में ग्राहकों को 200Mbps की सुपर फास्ट स्पीड मिलती है | इस प्लान के तहत हर महीने 3,300GB डेटा दिया जाता है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img