सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के कम दाम वाले चार धांसू ब्रॉडबैंड प्लान्स , मिलती है जबर्दस्त इंटरनेट स्पीड   

0
14

नई दिल्ली / सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड इन दिनों अपनी सेवाओं और प्लान्स को लेकर खासी चर्चा में रहती है | अपने खास प्लान्स और ऑफर्स से BSNL तमाम निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को टक्कर दे रही है | BSNL पूरे भारत में सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स भी ऑफर करती है | आज हम आपको बता रहे हैं 1000 रुपये से कम वाले चार ब्रॉडबैंड प्लान्स जो वाकई सुपर फास्ट हैं…  

ये भी पढ़े :फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो दर्ज हो सकता है केस, जाने डिटेल्स

BSNL ने इस प्लान का नाम Fiber Basic रखा है | ग्राहकों को इस इंटरनेट प्लान के लिए हर महीने 499 रुपये देना होता है | BSNL इस प्लान में ग्राहकों को 30Mbps की स्पीड से कुल 3,300GB डेटा दे रही है | इतना डेटा खत्म होने के बाद भी 2Mbps की स्पीड मिलती रहती है |
ग्राहकों के लिए BSNL एक Fiber Basic Plus प्लान भी ऑफर करती है | इंटरनेट स्पीड के लिहाज से ये भी एक शानदार प्लान है | बेसिक प्लान की तरह इसमें भी 3,300GB डेटा ही मिलता है | लेकिन इस प्लान में बेसिक प्लान के मुकाबले डबल स्पीड दी जा रही है | ग्राहकों को इस प्लान में 60Mbps की स्पीड मिल रही है |

ये भी पढ़े :पबजी लवर हो जाये खुश : लोकप्रिय गेम PUBG अगले हफ्ते हो सकता है रीलॉन्च, फटाफट पढ़े पुरी अपडेट

799 रुपये में BSNL एक Superstar 300 प्लान ऑफर करती है | इस में यूजर्स को 50Mbps के स्पीड में 300GB डेटा दिया जाता है | BSNL इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा Disney+Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है | सरकारी टेलीकॉम कंपनी 999 रुपये में Fiber Premium प्लान ऑफर कर रही है | इस खास प्लान में ग्राहकों को 200Mbps की सुपर फास्ट स्पीड मिलती है | इस प्लान के तहत हर महीने 3,300GB डेटा दिया जाता है |