राजनांदगांव में सेनेटाइज और मास्क की कालाबाजारी रोकने के लिए हरकत में आया सरकारी अमला , दवा दुकानों से लेकर जनरल शॉप पर छापे देंखे वीडियो 

0
13

रिपोर्टर मनोज सिंह चंदेल 

राजनाँदगाँव । कोरोना वायरस से बचाव को लेकर इन दिनों जिले में धारा 144 लागू होने के साथ ही प्रशासन की टीम लगातार शहर में निगरानी बनाई हुई है। इसी बीच जिला प्रशासन की टीम को यह जानकारी मिली की शहर के पंजाब मेडिकल स्टोर में मुनाफाखोरी करते हुए 20 रूपये के मास्क को 30 रुपए में बेचा जा रहा था| शिकायत मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अपने एक कर्मचारी को दुकान पर भेजा इस दौरान दुकान मालिक ने 30 रु में मास्क बेचा। जिसके बाद टीम ने दुकान में दबिश दी। छापेमारी कर अधिक दाम में बेचे जा रहे थे मास्क को जप्त किया गया है। शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने आज शहर के सिनेमा लाइन के समीप स्थित पंजाब मेडिकल स्टोर में छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान पाया गया कि यहां 30 रुपये की कीमत में मास्क बेचा जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उक्त मास्क ₹20 कीमत पर बेचा जाना चाहिए था। सीएमएचओ ने कहा कि शिकायत पर कार्रवाई की गई है| और मेडिकल स्टोर से मास्क भी जप्त कर लिया गया है। कोरोना वायरस को दूर रखने लोग जागरूक हो रहे हैं। वहीं सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग भी कर रहे हैं। जिस वजह से इन दोनों वस्तुओं की किल्लत हो रही है। यही कारण है कि जमाखोरी करने वाले दुकानदार मौके का फायदा उठाकर अधिक कीमत पर इन सामानों की बिक्री कर रहे हैं।

 सीएमएचओ ने कहा कि अभी जांच जारी है और जांच के बाद सभी नियमों के मापदंडों को देखते हुए दुकान संचालक पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।  इधर शहर में सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी भी धड़ल्ले से जारी है । लोग ऐसे समय भी मुनाफाखोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं । और दोगुने रकम में सैनिटाइजर और मास्क की बिक्री कर रहे हैं । फिलहाल जिला प्रशासन की टीम लगातार इन पर निगरानी बनाई हुई है और सूचना मिलने पर कार्यवाही कर रही है।