सरकारी स्कूल की टीचर छात्रा से कटवा रही थी पैरों के नाख़ून , वीडियों वायरल , मचा बवाल 

0
3

रायपुर /  सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सरकार ढेर सारी योजनाएं और संसाधन खर्च करती है लेकिन इसके बावजूद सरकारी स्कूलों के शैक्षणिक स्तर में कुछ ख़ास सुधार नहीं हुआ है। इसका एक बड़ा कारण है , यहां पढ़ाने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं में बच्चो को शिक्षित करने अरुचि दिखाना और लापरवाही बरतना  | 

ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के मुझगहन स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में सामने आया है। जहां एक शिक्षिका सारी मर्यादाएं लांघते हुए एक बच्चे से खुले मैदान में अपने पैरों के नाख़ून कटवाने लगी। इसका वीडियों एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो कि तेजी से वायरल होने लगा | हालांकि इस तथ्य की पुष्टि नहीं हो सकी। वीडियो वायरल होने के बाद स्कुल में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजने वाले आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और वह शिक्षिका के ऊपर कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। बवाल होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए अब ब्लॉक स्तर के अधिकारी मामले की छान-बीन कर रहे हैं।  

मामले में शिक्षिका की तरफ से कहा गया है कि वह नाखून नहीं कटवा रही थीं, बल्कि कचरा उठवा रहीं थी। पुख्ता तौर पर जांच के बाद ही अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने की बात कह रहे हैं।