नई दिल्ली /शनिवार से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है | भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ आखिरी जंग शुरू हो चुकी है | 16 जनवरी को लोगों को वैक्सीन देने का काम शुरू हो जाएगा | अन्य मामलों की तरह कोरोना के खिलाफ इस महायुद्ध में भी आपका आधार कार्ड एक बड़ा आधार बनेगा | इसलिए आपके आधार कार्ड की फिर से जरूरत पड़ने वाली है | और हां, अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल फोन नंबर से लिंक नहीं है तो उसे फौरन करा लें | क्योंकि वैक्सीन के बारे में सारी सूचना आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ही भेजी जाएगी |
मोदी सरकार ने वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को निर्देश भी जारी कर दिया है | सरकार ने कोरोना वैक्सीन के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है | इसका मतलब अगर किसी व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन चाहिए, तो उसके लिए मोबाइल नंबर का आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी होगा | तभी आप टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे |
भारत सरकार ने सभी राज्यों को निर्देशित किया है कि वे अपने नागरिकों से कहें कि वे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करा लें | ताकि टीकाकरण से जुड़ी सूचनाएं उन्हें भेजने में आसानी हो | अगर आपका आधार कार्ड पहले ही मोबाइल नंबर से लिंक्ड है, तो आपको दोबारा इसे कराने की जरूरत नहीं है | एक बार यूनिक हेल्थ आईडी जेनरेट हो गया तो उस व्यक्ति का हेल्थ रिकॉर्ड्स ऑनलाइन दर्ज हो जाएंगा | उसे फिर अपने इलाज के लिए फाइल्स और कागजात लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी | वह डॉक्टर को सिर्फ अपना यूनिक हेल्थ आईडी बताएगा और उसके स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी |
अगर आप कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन होगा | इसके लिए फोटो पहचान पत्र जरूरी होगा | टीकाकरण के लिए पंजीकरण के बाद ही स्थान और समय की जानकारी का एसएमएस से आपको मिलेगी | वैक्सीन की पहली डोज के 14 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी | कुल 28 दिन तक व्यक्ति की मॉनिटरिंग होगी | वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थी को उसके मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड आधारित प्रमाण पत्र भी भेजा जाएगा |
ये भी पढ़े : अयोध्या में ख़ुशी की लहर, आज से भव्य राम मंदिर के लिए चंदा अभियान शुरू, सबसे पहले राष्ट्रपति कोविंद करेंगे दान
रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन लगवाने के समय आपको पहचान पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैनकार्ड, पासपोर्ट, जॉबकार्ड, पेंशन रिकॉर्ड, मनरेगा कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक, केंद्र या राज्य सरकार या फिर पब्लिक लिमिटेड द्वारा जारी सेवा आईकार्ड में से किसी एक को दिखाना होगा |