Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के इस इलाके में लोगों का ईलाज करने वाले शासकीय चिकित्स्क निकले...

छत्तीसगढ़ के इस इलाके में लोगों का ईलाज करने वाले शासकीय चिकित्स्क निकले करोना पॉजिटिव , मचा हड़कंप

रिपोर्टर – अफरोज खान 

सूरजपुर / सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही के  शासकीय अस्पताल के एक चिकित्सक (आर एम ए )की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे क्षेत्र में हड़कप्प मच गया है। करोना संक्रमण की पुष्टि होते ही प्रतापपुर ब्लॉक व जिले से चिकित्सा अमला मौके पर पहुंच गया है। वही नगर पंचायत द्वारा पुरे हॉस्पिटल व उससे सटे आंगनबाड़ी केंद्र के सेनेटाइज़ेशन का कार्य किया जा रहा है | 

मिली जानकारी के अनुसार उक्त चिकित्स्क को सूरजपुर कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। वही स्वास्थ विभाग विभाग उक्त चिकित्सक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में लग गया है। लोग इस बात से हैरान है की आखिर खुद लोगों को जागरूक करने वाले और इस महामारी में सबसे ज्यादा सक्रिय हो कर पुरे क्षेत्र को देखने वाले चिकिसक कैसे संक्रमित हो गए | उक्त चिकित्सा के संपर्क में आए हुए लोग अब अपना अपना करोना टेस्ट आर टी  पी सी आर टेस्ट कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग से लगातार संपर्क कर रहे हैं कि उनका भी टेस्ट हो जाए |  वहीं  उस चिकित्सक से इलाज लेने वाले मरीजों में भी भय का माहौल निर्मित हो गया है | वह लोग भी अब आगे बढ़ कर के बता रहे हैं कि हमने फला फलां  दिन उनसे इलाज कराया है | अब स्वास्थ विभाग के सामने बड़ी चुनौती आने वाली है की वह नगर पंचायत जरही के किस किस वार्ड में कितने लोगों का आरटी पीसीआर सैंपल ले. जरही और भटगांव में उक्त चिकित्सक के संक्रमित पाए जाने की बात आग की तरह फैल गई लोग़ तरह तरह की आशंका से ग्रसित हो गए है | 

सूरजपुर जिले में अभी कुछ दिनों से कोरोना के केस नहीं आ रहे थे, लेकिन अभी कुछ दिन पहले चिकित्सा विभाग ने कार्यरत अपने कर्मचारी-अधिकारी का कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उक्त चिकित्सक (आर एम ए ) का भी टेस्ट कराया गया था। आज सुबह जरही अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक का टेस्ट पॉजिटिव आने पर पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। इस जानकारी होते ही प्रतापपुर बी एम ओ डॉ राजेश श्रेष्ठ  व सूरजपुर चिकित्सा विभाग की टीम जरही पहुंच गए.  चिकित्सक को पूरे एहतियात के साथ सूरजपुर कोविड अस्पताल ले गए है। मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग चिकित्सक की ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाल रहा है।
 आज जरही में कई लोगों ने अपना सैम्पल स्वास्थ विभाग को दिया है साथ ही लोग खुद आगे बढ़ कर जाँच करा रहें है और जाँच का दायरा बढ़ाने की माँग कर रहें है. नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन ने माँग की है की प्रशासन जरही को कन्टेंटमेंट जोन घोषित करके यहाँ भी पूर्ण लॉकडाउन करें जिससे की संक्रमण फैलने का ख़तरा कम हो जाए.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img