Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ में सरकारी शराब दुकानें बंद लेकिन गैर सरकारी ठिकानों से चौगुनी...

छत्तीसगढ़ में सरकारी शराब दुकानें बंद लेकिन गैर सरकारी ठिकानों से चौगुनी कीमत पर मुहैया हो रही है शराब , आबकारी विभाग की छापेमारी का कोई नतीजा नहीं , ये क्या हो रहा है सरकार ? कारोबारियों-तस्करों को किसका संरक्षण ? ये पब्लिक है सब जानती है 

रायपुर / छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों में अवैध शराब भरपूर मात्रा में मुहैया कराई जा रही है | ग्राहकों को इसके लिए बस अपनी जेब ढीली करनी है , क्योकि यह शराब चौगुनी कीमत पर बेचीं जा रही है | शहरों से लेकर गांव तक लोगों को पता है कि किन किन ठिकानों में कौन इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है | लेकिन सिर्फ पुलिस और आबकारी अमला इस खबर से बेखबर है | आखिर क्यों ? हाल ही में आबकारी अमले ने रायपुर के लगभग आधा दर्जन ठिकानों में छापामार कार्रवाई की थी | लेकिन यह औपचारिकता ही साबित हुई , क्योकि उसके हाथ शराब की खाली बोतल तक नहीं लग पाई | 

छत्तीसगढ़ के सभी छोटे-बड़े शहरों में चौगुनी कीमत पर धड़ल्ले से शराब मुहैया हो रही है | रायपुर में शहर के बीचो-बीच से लेकर सभी प्रमुख मार्गों की कुछ होटलों और मयखानों में अवैध रूप से शराब बेचीं जा रही है | यहां अपनी कार और मोटर साईकिल से ग्राहक बे-हिचक शराब खरीद रहे है | शराब विक्रेता उन्हें बेफिक्री से मुँह मांगी कीमत पर शराब मुहैया करा रहे है | आखिर इन्हे किसका संरक्षण प्राप्त है , इसकी चर्चा जोरो पर है ? 

उधर राज्य में शराब की अवैध बिक्री और सप्लाई को लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश PHQ और शासन स्तर पर दिए गए है | शुरुआती दौर में पुलिस ने अवैध शराब से लदे ट्रको को जब्त करना भी शुरू किया | लेकिन अब इस कार्रवाई को आखिर क्यों रोक दिया गया , यह भी चर्चा का विषय बना  हुआ है | सूत्र बता रहे है कि सिलतरा स्थित एक शराब निर्माण संयंत्र से रोजाना शराब की अवैध निकासी हो रही है | यह भी पुख्ता जानकारी है कि हरियाणा के अंबाला से निकली शराब की बड़ी खेप जयपुर के चांदवाजी थाने में पकड़ी गई | लगभग 38 लाख मूल्य की यह शराब एनवी डिस्लरी में निर्मित हुई थी |

इस पर सिर्फ छत्तीसगढ़ में बिक्री के लिए स्टिकर लगा हुआ था | जयपुर के चांदवाजी थाने में 923 पेटी शराब के दो ब्रांड जब्त किये गए है | यही दो ब्रांड छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन के दौरान जमकर बेचे जा रहे है | यह भी पुख्ता जानकारी है कि शराब की यह अवैध खेप जिस ट्रक से परिवहन हो रही थी उस पर कोविड 19 का फर्जी पास लगा था | यह पास कलेक्टर अंबाला की फर्जी अनुमति वाले पत्र पर तैयार किया गया था | ट्रक पर सेनेटाइजर और मेडिसिन सप्लाई का हवाला देकर शराब की तस्करी की जा रही थी | 

इधर शराब के शौक़ीन अवैध शराब की मुँहमांगी कीमत से परेशान है , तो वही कारोबारी-तस्कर सरकार की छवि पर बट्टा लगा रहे है | यही नहीं जिस तरह से तस्करों ने लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री का तंत्र विकसित किया है , भविष्य में यह सरकारी तिजोरी पर जबरदस्त सेंधमारी करेगा | दूसरी ओर कई सामाजिक संगठन और घर परिवार सरकार से मांग कर रहे है कि पूर्ण शराबबंदी के अपने वादे को वो अब पूरा करे | उनके मुताबिक लॉकडाउन के दौरान शराब की लत से ना तो कोई मरीज अस्पताल में दाखिल हुआ है और ना ही किसी की मृत्यु की खबर है | ऐसे में सत्ताधारी कांग्रेस को अपने पार्टी घोषणापत्र पर गौर करना चाहिए | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img