Govt ​Jobs 2023: यहां 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, सैलरी भी मिलेगी शानदार

0
22

APSSB CHSL Recruitment 2023: अरुणाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास शानदार मौका है. यहां 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए वैकेंसी निकली है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) लेवल के तहत बंपर भर्ती निकली है.

इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स जून 2023 से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 30 जून तक का समय दिया जाएगा. इस अभियान अभियान के माध्यम से तकरीबन 1400 रिक्तियां भरी जाएंगी. इच्छुक कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट apssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2023 से शुरू होगी.
इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून 2023 है.
भर्ती के लिए आयोजित पीईटी/पीएसटी की तारीख 18 अगस्त 2023 है.
संभावित लिखित परीक्षा तारीख 26 अगस्त 2023 है.

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1370 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
कांस्टेबल/लैब असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है.
एमटीएस पद के लिए कैंडिडेट्स के पास 10वीं पास/आईटीआई/समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

निर्धारित आयु सीमा
आवेदकों की आयु सीमा 18 से 35 साल निर्धारित की गई है. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स कोअधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेटेस को आवेदन शुल्क के तौर 200 रुपये अदा करना होगा. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 150 रुपये देना होगा. पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है.

ये रहेगी सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन PST/PET, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

इतनी मिलेगी सैलरी
कांस्टेबल/फायरमैन – 25,500 से 69,100 रुपये
लैब अटेंडेंट – 19,900 से 63,200 रुपये
एमटीएस – 18,000 से 56,900 रुपये