government employees : यहां की सरकार ने संविदा कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, इतना वेतन बढ़ाने का किया ऐलान

0
7

नई दिल्ली। Government Employees : राजस्थान के संविदा कर्मचारियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। राजस्थान सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही सभी संविदा कर्मचारियों की सैलेरी में भी इजाफा किया जाएगा। इसके अलावा संविदा कर्मचारियों को भत्ते का लाभ भी मिलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ये भी कहा जा रहा है कि संविदा कर्मचारियों की तनख्वाह में भी जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली प्रक्रिया के तहत 10000 से अधिक कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। बताया गया कि संविदा कर्मचारी संघ ने ये दावा किया है कि पहले साल में 15 साल के अनुभव वाले केवल 10000 संविदा कर्मी ही नियमित किए जाएंगे। जबकि राज्य सरकार द्वारा एक लाख से अधिक कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया गया था।

संविदा कर्मचारियों के वेतन में होगा इजाफा
बता दें राजस्थान सरकार ने की थी कि लंबे समय से संविदा के रूप में काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। इसमें पंचायत सहायक, पैरा टीचर सहित शिक्षाकर्मी के रूप में कार्य संविदा कर्मियों को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही तीनों कर्मचारियों को शुरुआत में 10,400 मिलेंगे। 9 साल की नौकरी पूरी करने के बाद 18,500 रुपए इसके बाद 18 साल की सेवा पूरी करने के बाद 33,300 रुपए वेतन के रूप में प्राप्त होंगे।