Site icon News Today Chhattisgarh

प्रहार: सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं, अपराध नियंत्रण करने में भी फेल साबित हुई है, 3 साल में उतर गया है नूर, वरिष्ठ विधायक ने साधा निशाना…

रायपुर: बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ के सीएम उत्तर प्रदेश , असम और उत्तराखंड के नेता हो गए हैं. वह छत्तीसगढ़ से ज्यादा समय वहां बिता रहे हैं और यहां छत्तीसगढ़ के किसान 52 दिन से नया रायपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान राजनीति कर रहे हैं, तो सीएम भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के किसानों को जो पैसा देकर आए हैं. वहां के किसान क्या कर रहे थे जब अपने ऊपर आती है तो राजनीति दिखाई देती है और जब दूसरों पर आता है तो जन आंदोलन दिखाई देता है. कांग्रेस के जो नेता हैं वह सिर्फ अपने आकाओं को खुश करने में लगे हैं. प्रदेश के नेताओं को यहां के किसानों , गरीबों , आदिवासियों , वनवासियों , महिलाओं की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मोदी योगी की जोड़ी धूम मचा रही है और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार दोबारा बनने का उन्होंने दावा किया है.

प्रदेश की कांग्रेस सरकार ऐसी सरकार है जिसका 3 साल में ही नूर उतर गया है. कांग्रेस के पिछले 3 साल के कार्यों को लेकर जनता में गुस्सा है. किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं. निजी दुकानों में खाद उपलब्ध है और जब निजी दुकानों में खाद उपलब्ध है तो सरकारी दुकान में क्यों नहीं है. छत्तीसगढ़ में बिजली बनती है तो फिर किसानों को 24 घंटे बिजली क्यों नहीं मिल पा रही है. रेत माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है शराब माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है.  सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है. बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को अपमानित करने का काम कर रही है.

Exit mobile version