रायपुर | छत्तीसगढ़ की पहचान अब अवैध रेत तस्करों के गढ़ के रूप में होने लगी है | रेत माफियाओं का मनोबल इतना मजबूत है कि बेबाकी से रेत अवैध उत्खन्न कर महंगे दर पर बेच रहे हैं | आखिरकार इनके पीछे किसका संरक्षण हैं, यह भी उजागर होना चाहिए | उन्होंने कहा कि बैंकुण्ठपुर में जैसी घटना सामने आयी है, उससे भी यह ज़ाहिर होता है कि प्रशासनिक संरक्षण में अवैध रेत तस्करी का काम जारी है | जिले के अलग अलग इलाकों से अवैध उत्खनन होने की खबरें लगातार आती रही हैं बावजूद इसके प्रशासन रोक नही लगा पा रहा है । आलम यह है कि खुद विधायक को मौके पर जाकर कार्यवाही करवानी पड़ रही है । नदियों से रेत निकालने के टेंडर की प्रक्रिया भी अब तक नही हो सकी है । ऐसे में अगर लगातार उत्खनन हो रहा है तो सवाल उठना लाजिमी है । विपक्ष भी मामले में गम्भीर आरोप लगा रहा है पर सत्ता पक्ष सब कुछ कंट्रोल में होने की बात कह रहा है ।
आखिरकार प्रदेश में सम्बंधित मंत्रालय क्या कर रहा है ? इस तरह से लगातार अवैध रेत की तस्करी हो रही है | कांग्रेस की सरकार लगातार दावा करती है कि तस्करी रोकने ठोस नीति बनाई गई है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है | पूरे प्रदेश में रेत तस्करी को लेकर भयावह स्थिति है | 24 घंटे रेत के घाटों में अवैध उत्खन्न हो रहा है और ओवर लोड करके भारी कीमत पर बेची जा रही है |
बीजेपी की सरकार रहते भी यह मामला सुर्खियों में था जो आज सरकार बदलने के बाद भी सुर्खियों में बना हुआ है । पहले विपक्ष में रहते कांग्रेस के नेता इसका जमकर विरोध करते थे और उत्खनन के लिए भाजपा विधायकों के साथ सीएम रहे रमन सिंह तक आरोप लगाते थे । पर आरोप लगाने वाले नेता अब कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विरोध नही कर पा रहे है | नदियों से अवैध रूप से रेत निकलने की खबर लगातार आती रही है । ग्रामीण लगातार विरोध भी कर रहे है । दवाब में कुछ कार्यवाहियां जरूर हो रही है पर रोक नही लग पा रही है । भाजपा नेता कांग्रेस पर रेत चोरी करवाने का सीधा आरोप लगा रहे है जबकि कांग्रेस नेता सब कुछ कंट्रोल में होने की बात कह रहे है ।
इधर जिला प्रशासन जानकारी मिलने पर लगातार कार्यवाही की बात कह रहा है और जल्द ही रेत खदानों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर लेने की बात कह रहा है । लेकिन सच तो यह है कि जिले में रेत माफिया हावी है । कोरिया जिले की रेत उत्तरप्रदेश में ले जाकर खफाई जा रही है । सरकार भाजपा की रही हो या अब कांग्रेस की । राजनीति पहले भी होती रही है जो अब तक चल रही है लेकिन रेत का उत्खनन नही रुक रहा है ।
