छत्तीसगढ़: शासकीय कर्मचारी अवकाश के दिन भी करेंगे काम,क्या है वजह जानिए

0
9

रायपुर:छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों में अवकाश के दिन भी सरकारी कर्मचारियों को काम करना पड़ेगा. जिसके लिए छत्तीसगढ़ के महानिरीक्षक पंजीयन ने छत्तीसगढ़ के समस्त जिले के कलेक्टर को पत्र जारी कर आदेश का पालन करने को कहा है.

दरअसल, वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतिम माह मार्च में अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालय चालू रहेंगे और पंजीयन कार्य किया जाएगा. महानिरीक्षक पंजीयन, छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को इस संबंध में पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग स्टाम्प शुल्क के रूप में शासकीय राजस्व संग्रहण करने वाला एक महत्वपूर्ण विभाग है. वित्तीय वर्ष 2021-22 का अंतिम माह पूर्ण होने में कुछ ही दिन शेष है.

12 मार्च 2022 शनिवार, 13 मार्च 2022 रविवार,और वही 26 मार्च 2022 शनिवार, 27 मार्च 2022 रविवार एवं 28 मार्च 2022 सोमवार को भक्त माता कर्मा जंयती को शासकीय अवकाश घोषित है. उक्त अवकाश के दिनों में दस्तवेजों का पंजीयन कार्य प्रभावित होने के कारण राजस्व संग्रहण भी स्वाभाविक रूप से प्रभावित होगा. अतः जनसुविधा एवं शासकीय राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए उक्त अवकाश के दिनों में भी पंजयीन कार्यालय चालू रखा जाए. नियमित पंजीयन कार्य कराये जाएं.

बता दे की अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालय, दस्तावेजों के पंजीयन के लिए खोले जाने के संबंध में स्टाम्प की आपूर्ति बनाए रखने को कहा गया है. बैंकों में 31 मार्च 2022 तक शासकीय लेनदेन को जारी रखने के लिए जिला पंजीयक, कोषालय अधिकारी एवं भारतीय स्टेट बैंक के संबंधित अधिकारियों को यथोचित निर्देश दिए जाएंगे.