दिल्ली वेब डेस्क / खबर आ रही है कि लॉक डाउन के बाद जगह- जगह फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए जल्द ही विशेष ट्रेन के पटरी पर दौड़ने के आसार है | बताया जा रहा है कि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बातचीत में लॉक डाउन में फंसे लोगो की आवाजाही को लेकर भी चर्चा हुई है | हालांकि देश भर में लॉक डाउन में फंसे लोगो की आवाजाही को सुनिश्चित करने की मांग भी तेजी से बढने लगी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार अगर स्पेशल ट्रेन इनके लिए चलती है तो रास्ते में यह ट्रेन ना ही कहीं रूकेगी और ना ही यात्री ही ट्रेन को रोक सकते है। ट्रेन एक निश्चित गंतव्य से चलेगी और वहीं रूकेगी जहां के लिए स्वीकृति मिली है |
इस स्पेशल ट्रेन से कौन यात्रा करेगा इसकी स्वीकृति राज्य सरकार की तरफ से मिलेगी। यात्रा के लिए किसी तरह का शुल्क भी यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा। कोरोना वायरस के फैलते हुए संक्रमण को ध्यान में रख ट्रेन ही नहीं स्टेशन पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा। ऐसी स्पेशल ट्रेन अगर चलती है तो नॉन एसी भी चलेंगी जिसमें बीच वाले बर्थ पर किसी को बैठने की इजाजत नहीं होगी। स्पेशल ट्रेन के साथ एक आइसोलेटेड कोच भी होगा। इसमें डॉक्टरों की टीम रहेगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार अभी किसी तरह की ट्रेन चलाने की योजना नहीं है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे की तैयारी हर समय रहती है। ट्रेन चलाने के लिए सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से हरी झंडी मिलनी चाहिए। फिलहाल कोई निर्णय नहीं है। जब भी ट्रेन चलेगी पहले नोटिस जारी की जाएगी। कोविड-19 की वजह से एक विभाग निर्णय नहीं ले सकता है।
ये भी पढ़े : जीवित और स्वस्थ हैं उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन, मौत की खबरों के बीच सुरक्षा सलाहकार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- किम जोंग उन पूरी तरह से स्वस्थ और जिंदा हैं
दरअसल लोगो की आवाजाही के लिए राज्य सरकार ही नहीं स्थानीय सांसदों पर भी दबाव बन रहा है। ऐसे में संभावनाए भी ढ़ूंढ़ी जा रही है कि कैसे लॉक डाउन में ही जगह-जगह फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जाए। इसका सबसे बड़ा माध्यम रेलवे को माना जा रहा है | यह भी खबर है कि फंसे लोगों को उनके ठिकाने तक पहुंचाने में रेलवे भी अपने तरफ से तैयारी में है। सूत्र बता रहे है कि यदि केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलती है तो कुछ स्पेशल ट्रेन ग्रीन जोन में चलाई जा सकती है। हालांकि अधिकारिक तौर पर रेलवे ने स्पष्ट तौर पर इससे इंकार किया है।