
पटना में गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज मामले में पटना पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता कारोबारी अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, अशोक साव ने ही खेमका की हत्या की पूरी साजिश रची थी और इस काम को अंजाम देने के लिए कॉन्ट्रेक्ट किलर उमेश यादव को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से एक लाख रुपये एडवांस में दिए जा चुके थे।
जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या के बाद उमेश यादव सीधे अशोक साव के फ्लैट पर रुका था, जिससे पुलिस को दोनों के बीच गहरे संबंधों का संदेह और भी पुख्ता हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमेश यादव को हथियार उपलब्ध कराने का काम विकास उर्फ राजा ने किया था, जिसे मंगलवार सुबह एक मुठभेड़ में मार गिराया गया।
पुलिस को शुरू से ही अशोक साव पर शक था, लेकिन उसकी लोकेशन और अन्य पुख्ता सबूतों के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। माना जा रहा है कि इस हत्या के पीछे पुरानी व्यावसायिक रंजिश अहम कारण रही है। पुलिस ने संदेह जताया है कि खेमका को रास्ते से हटाने के लिए ही यह पूरा षड्यंत्र रचा गया।
फिलहाल पुलिस टीम अन्य संबंधित पहलुओं की भी जांच कर रही है। इस मामले में शाम को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में और बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।