वर्मी कम्पोष्ट के उपयोग से अच्छी पैदावार हो रही प्राप्त, सोनगरा के किसान कम लागत में खेती करके आय में कर रहे वृद्धि

0
7

रिपोर्टर – अफरोज खान 

सूरजपुर / जिले के प्रतापपुर विकासखंड के सोनगरा ग्राम पंचायत के किसान जगधारी, टिबुल राम, भगमनिया, भोला, इत्यादि कई किसान ऐसे है, जो निरंतर कृषि विभाग के सलाह को मानकर अपनी आय दोगुनी करने में सफल हो रहे है, इन्होंने खरीफ में देसी किस्म के धान जैसे-जीराफुल, बासमती, कुसुमकली, कालाजीरा, की खेती सिर्फ वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करके की है, साथ ही परियोजना मद से यहाँ पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह के माध्यम से निशुल्क कोदो, मक्का, उड़द, बीज उपलब्ध कराया गया था,

जिनकी खेती भी इनके द्वारा की गई हैं, अभिषेक सिंह के अथक प्रयास से इनके कोदो की खेती का बीज निगम में पंजीकरण करा दिया गया है, जिससे इनको अपने उत्पादन को अच्छे दामो में बेचने का अवसर प्राप्त हो गया है, भगमनिया ने अपने कृषि भूमि पर डबरी का निर्माण कराया है, जिसमें मछली बीज डालकर मछ्ली उत्पादन का कार्य कर रही हैं, और कृषि विभाग के माध्यम से संकर धान प्रदर्शन के तहत श्री विधि से धान की रोपाई का कार्य कर लिया है, मधुमक्खी पालन और गोबर गैस का भी उपयोग इनके द्वारा किया जाता हैं।

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरुआ, घुरुआ और बाड़ी के अनुसार यहाँ रोका छेका का कार्यक्रम पूरी तरह सफल हो रहा है, क्योंकि पशुओं को पशुपालको द्वारा बहुत अच्छे से रखा जाता है, गोधन न्याय योजना का अच्छा परिणाम यहाँ देखने को मिल रहा है, 20 जुलाई से अब तक 134 क्विंटल गोबर की बिक्री की गई हैं, इसमे से 130 क्विंटल का लगभग 40 हजार का भुगतान 40 पशुपालको को किया जा चुका है, यहाँ के किसानों द्वारा देषी बीज बैंक की स्थापना पिछले सत्र में की गई थी, जिसमे लगभग 123 किसान लाभान्वित हो चुके हैं,

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में आयोग में हुई नियुक्तियों को लेकर क़ानूनी बखेड़ा, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की याचिका पर राज्य सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस

इस तरह कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह के प्रयास से निरंतर कृषि चैपाल लगाकर किसानों के आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है, अभी वर्तमान में राजीव गांधी किसान न्याय योजना का फार्म भरने का कार्य किया जा रहा है साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसान हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है।