अच्छी खबर : WHO की चीफ साइंटिस्ट ने जताई उम्मीद, 2021 के मध्य तक लोगों को लग सकती है कोरोना की वैक्सीन

0
4

नई दिल्ली / दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 2 करोड़ 67 लाख 75 हजार 48 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 88 लाख 84 हजार 512 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 78 हजार 150 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कहा है कि 2021 के मध्य तक ही कोरोना वैक्सीन को दुनियाभर में पहुंचाया जा सकता है।

डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने शुक्रवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2021 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक दुनियाभर के देशों में वैक्सीन पहुंच सकती है। यह टाइमलाइन इस आधार पर तय की गई है कि दुनियाभर में जिन वैक्सीन का फेज-3 का ट्रायल चल रहा है वह इस साल के अंत तक पूरा नहीं होता दिख रहा। ट्रायल पूरा होने के बाद ही वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा सकेगा।

डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि वास्तविक रूप से कहा जाए तो शायद 2021 की मध्य में या दूसरी तिमाही मध्य या शायद 2021 की तीसरी तिमाही होगा | हम वास्तव में दुनिया के देशों में कोरोना वैक्सीन की डोज़ देखना शुरू कर सकते ताकि ये देश अपने लोगों को टीके का डोज लगा सकें। डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के आने को लेकर यह टाइमलाइन इस तथ्य पर आधारित है कि दुनियाभर में कई टीके फिलहाल अपने तीसरे चरण के ट्रायल में हैं जो इस साल के अंत तक खत्म होंगे।

स्वामीनाथन ने कहा कि, हम कुछ कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के नतीजों से उम्मीदें कर रहे हैं जो पहले से ही ट्रायल के तीसरे चरण में हैं जो इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक पूरे हो सकते हैं। इसके बाद उन्हें सैकड़ों की संख्या में उत्पादन करने के लिए स्केलिंग [अप] विनिर्माण करना होगा। उन्होंने कहा कि असल में, दुनिया को अरबों खुराक की जरूरत है और निर्माण के लिए समय लगने वाला है।

ये भी पढ़े : मोदी सरकार ने बैन किया PUBG, तो अक्षय कुमार ले आए आत्मनिर्भर स्वदेशी FAU-G, कमाई का 20 प्रतिशत जाएगा सेना को