Site icon News Today Chhattisgarh

अच्छी खबर : ये एप्प कोरोना संक्रमित को खोज निकालेगा, बताएगा आस पास कोरोना वायरस के संक्रमण का कितना खतरा

दिल्ली वेब डेस्क / देश में Arogya Setu APP आ गया है | जो बताएगा कि आपके पास कोई कोरोना संक्रमित मरीज तो नहीं, खतरा होने पर यह अलर्ट भी करेगा | भारत सरकार ने एक एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसका नाम आरोग्य सेतु है | इसके ज़रिए लोग अपने आसपास कोरोना के मरीज़ों के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं | सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि ये ऐप यूजर्स की निजता को ध्यान में रखकर बनाया गया है | 

पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक और गोवा की सरकारों ने ऐसे मोबाइल ऐप शुरू किए हैं जिनके ज़रिए कोरोना वायरस कोविड 19 से संबंधित जानकारियां हासिल की जा सकती हैं | साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इन ऐप के ज़रिए कोरोना संक्रमित लोगों और होम क्वारंटीन पर रखे गए लोगों पर नज़र रखी जा रही है | 

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज हुई स्वस्थ, AIIMS से छुट्टी

ऐसी ख़बरें भी हैं कि भारत सरकार कोरोना कवच नाम का एक अन्य ऐप लाने की तैयारी कर रही है, जो कोरोना संक्रमितों पर नज़र रखेगा | इसके अलावा राज्य सरकारें टेलिकॉम कंपनियों की मदद से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की लोकेशन और कॉल हिस्ट्री के जरिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी कर रही हैं | देश में यह एप्प आम लोगों तक मुहैया हो जाता है तो कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान आसानी से हो जाएगी | यही नहीं संक्रमण पर भी एक हद तक रोक लगेगी |  

Exit mobile version