अच्छी खबर : 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर, 50 फीसदी सीटें ही बुक होंगी, मास्क पहनना और दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखना अनिवार्य, मनोरंजन की दिशा में सरकार का कदम

0
10

नई दिल्ली / कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले सात महीनों से देशभर में बंद सिनेमा घर 15 अक्तूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इसके लिए सरकार ने बकायदा मानक संचालन प्रक्रिया अर्थात एसओपी की घोषणा की है। अब कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में 15 अक्तूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों का संचालन किया जा सकेगा। हालांकि यहां सामाजिक दूरी का पूरा-पूरा ख्याल रखना होगा। सिनेमा घरों को खोले जाने की जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है।

ये भी पढ़े : हरियाणा डांसर सुनीता बेबी के लटके- झटके देख बेकाबू हुए फैंस, भूल गए सपना चौधरी के ठुमके, देखे वीडियो

अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ 15 अक्तूबर से सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति होगी। साथ ही मास्क पहनना और दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा, ‘सिनेमा घर पिछले सात महीनों से बंद हैं। वे अब 15 अक्तूबर से खुलेंगे। लोगों की सुरक्षा के लिए हमने एसओपी तैयार की है।’

सिनेमा घरों में जाने वाले लोगों को प्रवेश के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए कॉन्टैक्ट नंबर देना होगा। उनकी थर्मल स्क्रीनिंग होगी और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। एंट्री-एग्जिट प्वाइंट और कॉमन एरिया में हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। यह अरेंजमेंट टच फ्री मोड में करने के लिए कहा गया है | यही नहीं एसिम्प्टोमैटिक लोगों को ही एंट्री देनी होगी। यह भी कहा गया है कि जो लोग कोरोना दिशानिर्देशों को न मानें, उनसे सख्ती से पेश आएं।

ये भी पढ़े : क्वारेंटाइन सेंटर टू पब मार्च, बीयर पीते पकड़ाया कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेशन तोड़ने के जुर्म में 4 लाख रुपये का जुर्माना, जेल जाने से बचने के लिए फ़ौरन अदा की रकम