अच्छी खबर : रिलायंस जियो भारत में लेकर आ रहा है 5G सर्विस, 2021 में होगा लॉन्च, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान

0
6

नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को घोषणा की है कि रिलायंस जियो ने 2021 की दूसरी छमाही में देश में अपनी 5जी सर्विस लॉन्‍च करने की योजना बनाई है। इंडियन मोबाइल कांग्रेस में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि देश में 5जी सेवाओं की शीघ्र शुरुआत करने और इसे हर जगह उपलब्‍ध कराने के लिए किफायती बनाने हेतु नीतियों की आवश्‍यकता है। अंबानी ने कहा कि मैं आपको आश्‍वस्‍त करता हूं कि भारत में 5जी क्रांति में जियो सबसे आगे होगी और 2021 की दूसरी छमाही में हम अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे।

उन्‍होंने कहा कि घरेलू स्‍तर पर विकसित नेटवर्क, हार्डवेयर और टेक्‍नोलॉजी उपकरणों का इसमें इस्‍तेमाल किया जाएगा। जियो की 5जी सर्विस आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया अब तक का सबसे बड़ा कदम होगा। मुकेश अंबानी ने बताया कि भारत में 30 करोड़ फोन यूजर्स अभी भी 2जी नेटवर्क में ही फंसे हुए हैं। उन्हें स्मार्टफोन में लाने के लिए नीतिगत कदमों की जरूरत है ताकि वह भी डिजिटल बदलाव की इस यात्रा में शामिल हो सकें। उन्‍होंने कहा कि भारत सेमी कंडक्‍टर के विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित होने की पूरी क्षमता रखता है। हम बड़ी मात्रा में आयात पर निर्भर नहीं रह सकते हैं।

ये भी पढ़े : इंसानियत हुई शर्मसार : हादसे के बाद सड़क पर दर्द से कराह रहे थे घायल, मदद की बजाय लोगों के सामान लूट कर ले भागे ग्रामीण, लाश को भी नहीं छोड़ा