अच्छी खबर : अब एयरलाइंस ने कोरोना योद्धाओं को दिया बड़ा तोहफा, 31 दिसंबर तक टिकट में मिलेगी बड़ी छूट, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को हवाई सफर के लिए बड़ी पहल, ‘टफ कुकी’ अभियान के तहत कोरोना योद्धा कर सकेंगे देश में यात्रा

0
14

दिल्ली वेब डेस्क / देश के कोरोना योध्दा अब सबसे कम कीमत में हवाई यात्री के रूप में इधर से उधर हो सकेंगे | कई निजी विमानन कंपनियों ने योद्धाओं की सेवा के लिए उन्हें हवाई सफर के लिए आमंत्रित किया है | पहली घोषणा इंडिगो एयरलाइंस ने कोरोना योद्धाओं के लिए की है | इसके तहत कंपनी ने कोरोना योद्धाओं को इस साल के अंत तक हवाई यात्रा के किराए में छूट देने का ऐलान किया है | इंडिगो ने कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टरों और नर्सों को हवाई किराये पर 25 प्रतिशत की छूट देगी, क्योंकि ये कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे हैं | 

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि नर्सों और डॉक्टरों को चेक-इन के समय अपनी पहचान के सबूत के तौर पर अस्पताल की वैध पहचान पत्र दिखाना होगा | उन्हें इंडिगो की वेबसाइट से टिकट बुक कराते समय छूट दी जाएगी | यह छूट एक जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक यात्रा के लिए वैध होगी | इंडिगो ने इस योजना को ‘टफ कुकी’ अभियान का नाम दिया है |

इंडिगो के फ्लेक्स पे ऑफर में सिर्फ 10 प्रतिशत अमाउंट देकर अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं | इसमें कम से कम 400 रुपए पेमेंट करना होता है | टिकट का बकाया अमाउंट बुकिंग से 15 दिन तक में या फ्लाइट के डिपार्चर की तारीख से 15 दिन पहले पेमेंट कर सकते हैं | 

ये भी पढ़े : देश की शान लद्दाख की गलवान घाटी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, किया सैनिकों का उत्साहवर्धन, भारत-चीन विवाद के बीच अचानक पीएम मोदी और CDS बिपिन रावत के दौरे से चीन हैरत में, सैनिकों और अफसरों से रूबरू हुए पीएम

सामान्य तौर पर यात्रियों को फ्लाइट में टिकट बुक करते समय पूरे टिकट की कीमत चुकानी पड़ती है | हालाँकि यह ऑफर चुनिंदा तरह के किराए पर लागू है | इस ऑफर के तहत पैसेंजर्स को इंडिगो एयरलाइंस की वेबसाइट www.goindigo.in पर फ्लाइट की बुकिंग कर सकते है | बताया जा रहा है कि यह ऑफर सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए ही है | यात्री को यह ध्यान रखना होगा कि बुकिंग करते समय नियामवली जरूर पढ़ ले, क्योकि अगर आप बुकिंग को कैंसिल कराते हैं तो फ्लेक्सी पे पेमेंट रिफंडेबल नहीं होगा |