अच्छी खबर : अब कोरोना की गुलामी से आजाद होने का करीब आ रहा है वक़्त, 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है कोरोना की देशी वैक्सीन COVAXIN, आईसीएमआर की ओर से जारी लेटर के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू

0
11

दिल्ली वेब डेस्क / देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जहाँ लोग खौफ में है, वही अब राहत भरी एक अच्छी खबर आ रही है | इसके मुताबिक 15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन लॉन्च हो सकती है | वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है | भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के दिन वैक्सीन लॉन्चिंग संभव बताई जा रही है | जानकारी के मुताबिक कोवैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिल गई है |

आईसीएमआर की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा | इसके बाद परीक्षणों के डाटा का मूल्यांकन होगा | अगर सभी ट्रायल सही हुए थे तो उम्मीद है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है | माना जा रहा है कि सबसे पहले स्वदेशी भारत बायोटेक की वैक्सीन बाजार में आने की उम्मीद बंधी है | ह्यूमन ट्रायल लेटर को आईसीएमआर और सभी स्टेकहोल्डर ने जारी किया है | उनका कहना है कि ट्रायल हर चरण में कामयाब होगा | यही नहीं सफल प्रयोग के बाद 15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन बाजार में आने का अनुमान है | 

हाल ही में हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक को कोवैक्सीन के फेज-1 और फेज-2 के ह्यूमन ट्रायल के लिए डीसीजीआई से हरी झंडी भी मिली थी | कंपनी ने ट्रायल के लिए तैयारी पूरी कर ली है | भारत बायोटेक का वैक्सीन बनाने में अच्छा खासा अनुभव है | इस कंपनी ने पोलियो, रेबीज, रोटावायरस, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस जैसे रोगों के लिए भी वैक्सीन बनाकर बाजार में अपना नाम किया है | 

ये भी पढ़े : कोरोना जांच के लिए अब डॉक्टरों की सलाह की जरूरत नहीं, अब कोई भी व्यक्ति संक्रमण से जुड़ी जांच करा सकता है, स्वास्थ्य मंत्रालय का ऐलान