Sunday, September 22, 2024
HomeNEWSअच्छी खबर : अब कोरोना की गुलामी से आजाद होने का करीब...

अच्छी खबर : अब कोरोना की गुलामी से आजाद होने का करीब आ रहा है वक़्त, 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है कोरोना की देशी वैक्सीन COVAXIN, आईसीएमआर की ओर से जारी लेटर के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू

दिल्ली वेब डेस्क / देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जहाँ लोग खौफ में है, वही अब राहत भरी एक अच्छी खबर आ रही है | इसके मुताबिक 15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन लॉन्च हो सकती है | वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है | भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के दिन वैक्सीन लॉन्चिंग संभव बताई जा रही है | जानकारी के मुताबिक कोवैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिल गई है |

आईसीएमआर की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा | इसके बाद परीक्षणों के डाटा का मूल्यांकन होगा | अगर सभी ट्रायल सही हुए थे तो उम्मीद है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है | माना जा रहा है कि सबसे पहले स्वदेशी भारत बायोटेक की वैक्सीन बाजार में आने की उम्मीद बंधी है | ह्यूमन ट्रायल लेटर को आईसीएमआर और सभी स्टेकहोल्डर ने जारी किया है | उनका कहना है कि ट्रायल हर चरण में कामयाब होगा | यही नहीं सफल प्रयोग के बाद 15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन बाजार में आने का अनुमान है | 

हाल ही में हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक को कोवैक्सीन के फेज-1 और फेज-2 के ह्यूमन ट्रायल के लिए डीसीजीआई से हरी झंडी भी मिली थी | कंपनी ने ट्रायल के लिए तैयारी पूरी कर ली है | भारत बायोटेक का वैक्सीन बनाने में अच्छा खासा अनुभव है | इस कंपनी ने पोलियो, रेबीज, रोटावायरस, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस जैसे रोगों के लिए भी वैक्सीन बनाकर बाजार में अपना नाम किया है | 

ये भी पढ़े : कोरोना जांच के लिए अब डॉक्टरों की सलाह की जरूरत नहीं, अब कोई भी व्यक्ति संक्रमण से जुड़ी जांच करा सकता है, स्वास्थ्य मंत्रालय का ऐलान

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img