अच्छी खबर : आज रात 12 बजे से Netflix सभी के लिए फ़्री, करें एक्सेस, मात्र दो स्टैप्स में होगा ऐप डाउनलोड

0
8

टेक डेस्क / इंटरनेट यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। यह खबर Netflix की ओर से आई है। इसमें कहा गया है कि आज रात 12 बजे से फ़्री है, हमेशा के लिए नहीं, सिर्फ़ दो दिन के लिए। हालाँकि भविष्य में इसके हमेशा के लिए फ्री करने पर भी विचार किया जा रहा है | दरअसल Netflix ने हफ्ते भर पहले ये ऐलान किया था कि भारत में StreamFest के तहत यहाँ Netflix का फ़्री ऐक्सेस दिया जाएगा। लेकिन इसकी अवधि दो दिन होगी |

बताया जा रहा है कि यह प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया है | इसके परिणामों के बाद और भी कोई अच्छी खबर मिल सकती है | फ़िलहाल Netflix का फ़्री ऐक्सेस दो दिनों तक हासिल करने के लिए कुछ स्टेप्स हैं। इन्हे फ़ॉलो कर यूजर्स इसे एक्सेस कर सकते है। ऐक्सेस करने के लिए आपको बैंक की डीटेल्स यानी डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर एंटर नहीं करना होगा।

फ़्री ऑफ़र के लिए सबसे पहले Netflix अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या Netflix.com/streamfest की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसमें यूज़र्स Netflix के सभी कंटेंट को ऐक्सेस कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद साइन अप करना होगा | यहाँ फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करना है |अकाउंट बनने के बाद वेबसाइट ये ऐप पर जा कर 5-6 दिसंबर 2020 को फ़्री Netflix देख सकते हैं | इस फेस्ट के तहत आप टीवी, पीसी, लैपटॉप या मोबाइल कहीं भी देख सकते हैं | इसमें आपको SD कंटेंट मिलेंगे लेकिन एचडी या फ़ुल एचडी कंटेंट नहीं देख सकेंगे | Netflix के मुताबिक़ इस प्रोमोशनल ऑफ़र में यानी जो भी प्रीमियम Netflix के फ़ीचर्स हैं, यूज़र्स उन्हें दो दिन तक फ़्री ऐक्सेस कर पाएँगे | ये StreamFest सिर्फ उन लोगों के लिए है जो Netflix के सब्सक्राइबर नहीं है।

ये भी पढ़े :कोरोना वैक्सीन के आने से पहले ही सजने लगी कालाबाजारी की मंडी , वैक्सीन माफियाओं की देश दुनिया में दस्तक , फर्जी वेबसाइट्स के जरिए लोगों को वैक्सीन मुहैया कराये जाने का झांसा , नकली वैक्सीन भी बाजार में उतारने की तैयारी , इंटरपोल ने कई देशों को दी चेतावनी