जाम छलकाने वालों के लिए गुड न्यूज़, दिल्ली में शराब की MRP पर फिर मिलेगी इतनी प्रतिशत तक की छूट, पढ़े पूरी खबरे

0
6

जाम छलकाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने शराब बिक्री करने वाली निजी दुकानों को अधिकतम खुदरा मूल्य यानी एमआरपी पर 25 प्रतिशत कीमत तक की छूट देने की मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार ने गत फरवरी में शराब की बोतलों पर दी जाने वाली छूट और बिक्री योजनाओं पर रोक लगा थी. यह फैसला कोविड-19 की रोकथाम से जुड़ी पाबंदियों का ठीक से पालन नहीं हो पाने और अनुचित बाजार बर्ताव की वजह से किया गया था.

Chhattisgarh woman at number three in alcohol consumption left behind UP MP  and Delhi too NFHS Report dvmp | शराब पीने में तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ की  महिलाएं, UP, MP और दिल्ली

नियमों का सख्ती से करना होगा पालन

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में फिर से शराब बिक्री पर छूट देने की मंजूरी दे दी. इस आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शराब बिक्री की निजी दुकानें एमआरपी पर 25 फीसदी तक की छूट दे सकती हैं. इस दौरान दिल्ली आबकारी नियम, 2010 की धारा 20 का सख्ती से अनुपालन करना होगा.सरकार छूट को किसी भी समय वापस लेने का अधिकार

101+ शराब पर शायरी और स्टेटस | Shayari on Sharab in Hindi

दिल्ली में शराब बिक्री का लाइसेंस पाने वाली दुकानों को निर्धारित नियमों और शर्तों का कड़ाई से पालन करना होगा और किसी भी तरह के उल्लंघन की स्थिति में उनके खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि आबकारी आयुक्त के आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक हित को देखते हुए सरकार छूट को किसी भी समय वापस लेने का अधिकार अपने पास रखती है. सरकार पर छूट देने के फैसले को जारी रखने के लिए कोई भी बाध्यता नहीं होगी.

West Bengal government may cut taxes on alcohol due to declining sales | इस  राज्य में नहीं बिक पा रही है शराब, अब हो रही दाम घटाने की तैयारी | Hindi  News, बिजनेस

इस वजह से लगा दी गई थी छूट पर रोक

फरवरी के महीने में कोविड महामारी का प्रकोप जारी रहने के बीच दिल्ली में शराब बिक्री पर निजी दुकानों की तरफ से दी जा रही छूट और ‘एक खरीदो, एक मुफ्त पाओ’ जैसी प्रोत्साहन योजनाओं की वजह से कई इलाकों में दुकानों के बाहर भारी भीड़ लगने के मामले सामने आए थे. उसी के बाद सरकार ने शराब बिक्री पर छूट देने पर रोक लगा दी थी.

Alcohol Allergies Symptoms, Signs, and Treatment for Reactions: शराब पीने  के बाद आपके शरीर में होती है एलर्जी तो हो सकते हैं ये कारण - India TV Hindi  News

दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 में ही नई आबकारी नीति को लागू किया था जिसमें 849 खुदरा बिक्री दुकानों को लाइसेंस जारी किए गए थे. इसके तहत लाइसेंसधारक दुकानें शराब की एमआरपी पर छूट और रियायतें दे सकती हैं.