मिर्जापुर सीरीज देखने वालों के लिए खुशखबर, फिर दिखेगा कालीन भैया का भौकाल, मेकर्स ने किया मिर्जापुर 3 का एलान , सीजन 3 में होगा ट्रिपल धमाल

0
9

 

एंटरटेनमेंट डेस्क / मिर्जापुर के फैंस के लिए खुसखबरी! अमेजन प्राइम वीडियो ने आज मिर्जापुर का तीसरा सीजन का काम शुरू करने की घोषणा की है। पिछले महीने ही मिर्जापुर का सीजन 2 रिलीज़ हुई थी और ख़ुशी की बात यह हैं कि इसे इसे रिलीज होने के 48 घंटे के भीतर ही पूरा देख डाला, जो कि एक बड़ा पैमाना है। अमेजन का दावा है कि सात दिनों के भीतर मिर्जापुर भारत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया था। बता दें, मिर्जापुर 2 के सभी कलाकारों के काम को काफी सराहा गया। 

मिर्जापुर 1′ की बात करें तो सीजन एक का अंत दो महत्वपूर्ण पात्रों, बबलू पंडित (विक्रांत मैसी) और स्वीटी गुप्ता (श्रिया पिलगांवकर) की मृत्यु के साथ हुआ और आगामी सीजन बदला लेने को लेकर है। कहानी के दूसरे सीजन में रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, प्रियांशु पेंदुली और ईशा तलवार भी हैं।

एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी ने कहा- दो सीजन के साथ मिर्जापुर ग्लोबल सेंसेशन बन गया है | हम अमेजॉन प्राइम के साथ एसोसिएट करके बहुत खुश हैं | शो के तीसरे सीजन के लिए फैन्स का प्यार और रिएक्शन हमने सोशल मीडिया पर देखा है | हम इस रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं |    आपको बता दें मिर्जापुर 2 में सभी लोग मिर्जापुर की गद्दी लेने के लिए भागते नजर आए हैं | इस सीजन के आखिरी में मुन्ना भैया की मौत हो गई है और कालीन भैया को बचाकर शरद ले गए हैं |सजन 2 के अंत में जिस तरह से शरद शुक्ला घायल कालीन भैया को लेकर भाग गए उससे कई सवाल उठते हैं। दर्शकों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर कालीन भैया को उसी वक्त शुक्ला ने मार कर अपना बदला क्यों नहीं ले लिया? शायद उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे मिर्जापुर का किंग बनना है और गुड्डू को खत्म करने के लिए उसे कालीन की मदद चाह‍िए होगी।   

 अखंडानंद त्रिपाठी शरद शुक्ला की योजना से बचना जानते हैं। कालीन भैया ने ऐसे ही नहीं अपराध का पूरा एक साम्राज्य खड़ा किया है। वहकेवल इसलिए गिर गए क्योंकि उनके पिता और उनके मूर्ख बेटे ने उनको अंदर से तोड़ दिया था। लेकिन अब उनके पास खोने को कुछ भी नहीं है, इसलिए वह अब सबसे खतरनाक खिलाड़ी बनकर मिर्जापुर में वापसी कर सकते हैं।