Friday, September 20, 2024
HomeNationalNEET और JEE परीक्षा देने आने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर,...

NEET और JEE परीक्षा देने आने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर, दूर-दराज से आने वाले छात्रों के रहने की व्यवस्था कर सकती है केंद्र सरकार

दिल्ली / नीट और जेईई की परीक्षाओं को लेकर देशभर में बवाल जारी है | सडकों से लेकर अदालत तक इन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग जोर- शोर से चल रही है | इस बीच केंद्र सरकार भी अपनी तरफ से परीक्षा करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यूजीसी की बैठक में इस मुद्दे पर विचार किया गया कि दूरस्थ इलाकों से जेईई और नीट की परीक्षा देने आ रहे छात्रों को रहने की सुविधा दी सकती है।

सूत्र बता रहे है कि छात्रों को मुसीबत से बचाने के लिए केंद्र सरकार परीक्षा केंद्रों के आस-पास छात्रों के रहने के लिए व्यवस्थाओं को करवाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा अंतिम साल के छात्रों की परीक्षा मामले में अदालत के फैसले के बाद अब विश्वविद्यालयों से रिपोर्ट मांगी जाएगी। वहीं बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में दाखिले के लिए नाटा 2020 का (दूसरा पेपर) 12 सितंबर को होगा। इसके लिए आर्किटेक्चर ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

उधर देश के कई राज्यों में कांग्रेस और कई छात्र संगठन नीट और जेईई परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। देश के छह राज्यों- पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र के मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें शीर्ष अदालत के 17 अगस्त के आदेश की समीक्षा करने और सितंबर में होने वाली जेईई-नीट की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई है।

ये भी पढ़े : SSR की मौत को लेकर संदेही नंबर – 1, रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की पूछताछ शुरू, भाई शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पठानी और कुक नीरज भी DRDO गेस्ट हाउस में मौजूद, ठोस सबूत के बाद ही संदेहियों का गिरेबान पकड़ेगी CBI

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img