Site icon News Today Chhattisgarh

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी : जल्द ही लोकल ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी फिल्म, वीडियो, सीरियल देखने की सुविधा, अपनी इच्छा अनुसार कर सकेंगे भाषा का चुनाव, जाने डिटेल्स

मुंबई / कोरोना माहमारी की वजह से लंबे समय तक ठप रही मुंबई लोकल ट्रेन अब फिर दौड़ने लगी है। हालांकि मौजूदा समय में ट्रेन में वैसी भीड़ नहीं होती, जैसे हुआ करती थी। लेकिन जल्द ही सेंट्रल रेलवे पर सफल करने वाले लोगों को जल्द ही लोकल ट्रेन में फिल्म, धारावाहिक, गाने और वीडियो गाने देखने को मिलेंगे।मानसून से पहले ट्रेन की बोगियों के अंदर मनोरंजन के इन साधनों को लगाया जाएगा ताकि सफर करते हुए यात्रियों के मनोरंजन का भी ध्यान रखा जा सके। मनोरंजन के इन साधनों में पहले से ही देखने की सामग्री और एडवर्टाइजमेंट डाल दिए जाएंगे।

इस सुविधा के लिए ट्रेन में सफऱ कर रहे यात्रियों को एक मोबाइल एप डाउनलोड करनी होगी। मोबाइल एप की मदद से डिब्बों के अंदर फिल्म और धारावाहिकों को देखा जा सकेगा। यात्रियों के पास एक विकल्प होगा, जिसकी मदद से वो अपनी इच्छा अनुसार अपनी भाषा का चुनाव कर सकेंगे और उसके बाद इन साधनों में लोडेड फिल्म और धारावाहिकों को अपने मोबाइल फोन में देख सकेंगे। यात्री इन सामग्रियों को बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं। सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डिब्बों के इनकी इंस्टॉलेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।  उन्होंने आगे जानकारी दी कि मानसून से पहले ट्रेन की बोगियों में इन डिवाइस को इंस्टॉल कर दिया जाएगा।

बता दें कि 165 लोकल ट्रेनों में इस डिवाइस को लगाया जाएगा। रेलवे के गैर किराया राजस्व को बढ़ाने के लिए हॉटस्पॉट उपकरणों को एक पहल के तौर पर पेश किया जा रहा है। इससे पहले, सेंट्रल रेलवे ने इन डिवाइसेज का परीक्षण किया था। यह परीक्षण कुर्ला में रेलवे शेड में किया गया था। मौजूदा समय में, लग्जरी ट्रेनों के संचालन में पहले से ही लोडेड इंफोटेंमेंट कंटेट की सुविधा दी गई है। इन लग्जरी ट्रेनों में वीडियो, गाने, फिल्म या धारावाहिकों को एलसीडी टीवी पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़े : ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से हालात खराब , संपूर्ण ब्रिटेन में लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द , गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य आतिथ्य स्वीकार किया था जॉनसन ने 

Exit mobile version