छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 22 फरवरी से चलाएगा 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेने , दुर्ग गोंदिया, इतवारी सहित इन स्थानों में जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत  , देखे पूरा शेड्यूल 

0
6

रायपुर /   रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग, गोंदिया, इतवारी, गेवरा रोड चिरमिरी, केवटी, छिंदवाड़ा के लिए 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दिनांक 22 फरवरी 2021 से शुरू करने जा रहा है। कोरोना के कम होते प्रभाव और यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों को चलाया जा रहा है | 

इन गाड़ियों के चलने से मिलेगी यात्रियों को राहत

– गाड़ी संख्या 08741/ 08742 दुर्ग गोंदिया- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 22 फरवरी 2021 से प्रतिदिन शुरू की जा रही है।

– गाड़ी संख्या 08743 /08744 गोंदिया इतवारी गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन शुरू की जा रही है।

– गाड़ी संख्या 08746/ रायपुर गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन शुरू की जा रही है।

– गाड़ी संख्या 08745 गेवरा रोड रायपुरमेमू पैसेंजर स्पेशल 23 फरवरी से प्रतिदिन शुरू की जा रही है।

– गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर गेवरा रोड त्रिसप्ताहिकी पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से शुरू की जा रही है।

– गाड़ी संख्या 08208 बिलासपुर गेवरा रोड सप्ताह में चार दिन 22 फरवरी से शुरू होगी।

– गाड़ी संख्या 08219 बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन शुरू की जा रही है।

– गाड़ी संख्या 08220 चिरमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल 23 फरवरी से प्रतिदिन शुरू की जा रही है।

– गाड़ी संख्या 08815 / 08816 रायपुर- केवटी -रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन शुरू की जा रही है।

– गाड़ी संख्या 08119/ 08120 इतवारी-छिंदवाड़ा -इतवारी पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक संचालित की जाएगी।