PUBG Mobile लवर्स के लिए खुशखबरी, अब रिलायं जियो नहीं एयरटेल के साथ भारत में वापसी की तैयारी में गेम

0
31

पिछले दिनों केंद्र सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए PUBG Mobile समेत कई चाइनीज ऐप को भारत में बैन कर दिया था | क्योंकि इस पॉपुलर गेम के भारत में करोड़ों यूजर्स हैं इसलिए कंपनी इस गेम की हर हाल में वापसी करवाना चाहती है | हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी रिलायंस जियो के साथ गेम को वापस लाना चाहता है | वहीं अब इसको लेकर अब नई जानकारी सामने आई है |

दरअसल कंपनी एयरटेल से हाथ मिलकर इस गेम की भारत में वापसी करवाना चाहती है | एक रिपोर्ट के मुताबिक PUBG Mobile की टेलिकॉम ऑपरेटर एयरटेल के साथ बात चल रही है |माना जा रहा है कि एयरटेल के साथ मिलकर पबजी एक बार भारतीय यूजर्स को खेलने का मौका मिलेगा | रिपोर्ट की मानें तो इसके लिए PUBG भारत में कैंडिडेट्स के इंटरव्यू भी ले रहा है और कंपनी को चार से छह साल के एक्सपीरियंस वाले वर्कर्स की तलाश है |

हालांकि PUBG Mobile और Airtel दोनों ही की तरफ से इस पार्टनरशिप को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है | इसलिए ये कहा नहीं जा सकता है कि PUBG Mobile भारत में Google Play Store या फिर Apple App Store पर वापसी करेगा | इसके लिए पबजी लवर्स को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है |

ये भी पढ़े : अमेजन फायर टीवी यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब भारत में देख सकेंगे लाइव टीवी चैनल्स, स्ट्रीमिंग होगी एकदम फास्ट   

सरकार ने हाल ही में यूजर्स के साथ-साथ देश की सुरक्षा को खतरा बताते हुए 118 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया था | बैन किए गए इन ऐप्स में कई बड़े नाम शामिल थे | भारत में पॉप्युलर हुए लूडो और कैरम जैसे गेम्स ऐप्स भी इसकी जद में आ गए | लूडो ऑल स्टार और लूडो वर्ल्ड-लूडो सुपरस्टार के अलावा चेस रस और कैरम फ्रेंड्स पर भी बैन लगाया गया है |