नई दिल्ली / यात्रियों के लिए अच्छी खबर रेलवे मंत्रालय से आई है। अब ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के घर से सीधे ट्रेन की बर्थ पर सामान पहुंचेगा | दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के मार्ग पर भारतीय रेलवे ने भी मजबूती के साथ अपने पहिये दौड़ाये है। रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके माध्यम से लोगों को रेलवे स्टेशन तक अपना सामान ढोने से निजात मिल जाएगी। जानकारी के मुताबिक रेलवे अपने यात्रियों के लिए ऐसी सेवा लेकर आया है जिसके तहत यात्रियों का सामान घर से सीधे ट्रेन की बर्थ तक पहुंचाया जाएगा। भारतीय रेलवे की इस सेवा का नाम एंड टू एंड लगेज सर्विस दिया है।
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। इस सुविधा से यात्री बेहद खुश है। पश्चिमी रेलवे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। इसमें लिखा गया, ‘पश्चिमी रेलवे ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर बुकबैगेजडॉटकॉम द्वारा एंड टू एंड लगेज/पार्सल सेवा की शुरुआत की।’ उम्मीद की जा रही है कि अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी यह सेवा जल्द उपलब्ध हो जाएगी।
दावा किया जा रहा है कि इस सेवा के आने से उन लोगों को सहूलियत होगी, जो यात्रा के दौरान अधिक सामान लेकर चलते हैं। हालाँकि इसका शुल्क सामान के आकार और वजन पर निर्भर करेगा। मंत्रालय के मुताबिक लंबी दूरी की कुछ खास 250 ट्रेनों में अगले महीने से ई-खानपान सेवा फिर से शुरू की जाएगी। इसका बीड़ा आईआरसीटीसी ने उठाया है।