नौकरी खोजने वालों के लिए खुशखबरी: 159 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इन जगहों पर होगी पोस्टिंग

0
21

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) में 159 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. रिशीवेबल्स मैनेजमेंट वर्टिकल में ब्रांच रिशीवेबल मैनेजर के पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 अप्रैल, 2022 है.

Jobs In Raipur, Recruitment Support Service, Job Recruitment, Recruitment  Work, Staffing Services, Advertisement Response Management in New Rajendra  Nagar, Raipur , Raipur Associates & Accountancy | ID: 21976770497

वैकेंसी डीटेल्स

पद: ब्रांच रिशीवेबल मैनेजर
कुल पद: 159
वेतनमान: स्पेसिफाइड नहीं
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022: श्रेणीवार डीटेल्स
अनुसूचित जाति: 23
एसटी: 11
ओबीसी: 42
ईडब्ल्यूएस: 15
यूआर: 68
कुल: 159
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 25 मार्च, 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अप्रैल, 2022
फीस पेमेंट की अंतिम तिथि: 14 अप्रैल, 2022

इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं. यहां होम पेज पर करियर सेक्शन में ‘Current Opportunities’ पर क्लिक करें. इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें. मांगी गई जरूरी डीटेल्स के साथ कैप्चा कोड दर्ज करके ओटीपी जेनरेट करें. इसके बाद डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए फीस जमा कर सकते हैं. स्कैन फोटो, साइन और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें. इसके बाद आपका एप्लिकेशन जमा हो जाएगा. कैंडिडेट आगे इस्तेमाल के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते हैं.

Competition for jobs in India 30% higher in 2020 than last year: LinkedIn -  BusinessToday

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 सलेक्शन प्रोसेस: सलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और ग्रुप डिसक्शन और / या इंटरव्यू के आधार पर होगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2022 अधिसूचना: bankofbaroda.in

इस लिंक से कर सकते हैं आवेदन