हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर,विमान के अंदर-बाहर सुरक्षा चूक पर 1 करोड़ का जुर्माना, एयरक्राफ्ट सिक्योरिटी रूल 2022 का ड्राफ्ट जारी, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशेष रूचि लेकर ड्राफ्ट को दिया अंतिम रूप….

0
20

दिल्ली :भारत सरकार ने विमानों की सुरक्षा को लेकर कड़ी गाइड लाइन जारी की है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई विमानों की सुरक्षा को लेकर विमान सुरक्षा नियम 2022 के मसौदे की अधिसूचना जारी की है।इसके तहत विमानों की सुरक्षा उपायों के उल्लंघन पर हवाईअड्डों और एयरलाइन पर 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकेगा। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के पास सुरक्षा में चूक होने पर जुर्माने का अधिकार होगा। वो हवाई अड्डों और एयरलाइन पर 1 करोड़ का जुर्माना तक ठोक सकेगा।  

नए ड्राफ्ट में बीसीएएस को हवाई अड्डों और एयरलाइन कंपनियों पर 50 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक जुर्माना लगा सकते हैं। अब, यदि हवाईअड्डे या एयरलाइन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं, उसके लिए उचित तैयारियां नहीं की जाती, या फिर बिना सुरक्षा मंजूरी लिए संचालन शुरू करते हैं। तो ऐसे प्रकरणों में बीसीएएस के पास जुर्माना लगाने का अधिकार होगा। ड्राफ्ट में राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति, 2016 के मुताबिक हवाई अड्डों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हवाई अड्डों के जो गैर प्रमुख क्षेत्र हैं उनकी सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ कर्मियों के बजाय निजी सुरक्षा एजेंट तैनात किए जा सकते हैं। जबकि इससे पहले सिर्फ अदालतों की ओर से ऐसी कार्रवाई की जा सकती थी। 

इसके साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी किए गए इस ड्राफ्ट में हवाई अड्डों पर जुर्माने का अलग प्रावधान भी तय किया गया है, जिसमें बड़े हवाई अड्डों के डिजाइन और लेआउट नियम के मुताबिक नहीं होने पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है, और यदि कोई व्यक्ति इसमें शामिल पाया जाता है तो उसके अपराध के आधार पर उसपर 1 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। इस ड्राफ्ट के मुताबिक नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो किसी भी हवाई अड्डों के सुरक्षा नियमों से सहमत नहीं होता तो वो सुरक्षा कार्यक्रमों को निलंबित या रद्द भी कर सकते हैं। 

ड्राफ्ट में साइबर सुरक्षा को लेकर भी नियम बनाए गए हैं, जिसके अंतर्गत साइबर सुरक्षा के खतरों से निपटने के लिए विमान की सुरक्षा को लेकर काम कर रही सभी इकाईयों से कहा गया है कि वो अपनी सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रणालियों के गलत इस्तेमाल होने से रोकने के लिए जानकारी को अधिक साझा न होने दें। संवेदनशील विमानन सुरक्षा से जुड़ी जानकारी को गुप्त रखें। 

इस ड्राफ्ट को लेकर बीसीएएस के डीजी जुल्फिकार हसन ने बताया कि हवाई अड्डे और हवाईयात्रा की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए विमान सुरक्षा नियम 2022 को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उनके मुताबिक देश भर में विमानन सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने से साथ साथ अधिक प्रभावी बनाने का काम आईसीएओ के अनुसार है।  

उन्होंने बताया कि विमान सुरक्षा नियम 2011 को बदलते हुए ये नियम लागू किया जा रहा है। इससे पहले सितंबर 2020 में विमान संशोधन अधिनियम को संसद में पारित किया गया था। इस संशोधन के ज़रिए विमान सुरक्षा को मजबूत किए गया था, इससे नागरिक उड्डयन और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के महानिदेशक के साथ साथ बीसीएएस को कई अधिकार मिले।जिससे की उनके पास सुरक्षा नियमों का उल्लंघन होने पर जुर्माना लगाने का अधिकार भी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें: नए ज़माने के छात्र टीचर को करने लगे प्रपोज़,कहा- I Love You

साल 2020 में पारित हुए विमान संशोधन अधिनियम के बाद सुरक्षा नियमों में उल्लंघन ना केवल जुर्माना लगाने का अधिकार दिया गया, बल्कि जुर्माने की राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये तक कर दी है। इस अधिनियम में साल 2020 में संशोधन किया गया था। क्योंकि यूनाइटेड नेशन के एविएशन वॉचडॉग, इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन आईसीएओ के मुताबिक इस अधिनियम में कई महत्वपूर्ण नियम शामिल नहीं थे। नया ड्राफ्ट हवाई यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करने वाला बताया जा रहा है। बता दें कि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशेष रूचि लेकर इस ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया है। 

ये भी पढ़ें: ”गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” 150 करोड़ की कोल वासरी का 96 करोड़ में सौदा लेकिन बिकी मात्र 53 लाख में