Sunday, September 22, 2024
HomeNEWSअच्छी खबर : दो महीने में पूरा हो जाएगा स्वदेशी वैक्सीन का...

अच्छी खबर : दो महीने में पूरा हो जाएगा स्वदेशी वैक्सीन का अंतिम ट्रायल, जानें-कितनी होगी कीमत

नई दिल्ली / कोरोना संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है | हर किसी को इसकी वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है | वहीं, कोरोना वायरस की अधिकांश भारतीय वैक्सीन का अंतिम ट्रायल अगले दो महीनों में पूरा हो जाएगा, जो काफी सस्ती होगी | इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी | उन्होंने बताया कि कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल अगले एक से दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है | स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यह बात एक वेब कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है |

बताया जा रहा है कि यह सबसे विकसित भारतीय प्रायोगिक टीका है | स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हम अपने स्वदेशी टीके को विकसित करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं | हम अगले एक-दो महीनों में तीसरे चरण के परीक्षण को पूरा करने की प्रक्रिया में है | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार की योजना जुलाई तक 20 से 25 करोड़ भारतीयों का टीकाकरण करने की है |

बताया जा रहा है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और भारत बायोटेक ने इस महीने कोवैक्सिन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू कर दिया है, जिसमें 26,000 लोग हिस्सा ले रहे हैं | माना जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन के स्वदेशी टीके की कीमत करीब 100 रुपये हो सकती है | फिलहाल, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है |

ये भी पढ़े : देश में लगातार 16वें दिन दर्ज हुए 50 हजार से कम केस, पिछले 24 घंटे में मिले 44059 नए संक्रमित, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 85 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया था कि वैक्सीन के क्षेत्र में हम तेजी से काम कर रहे हैं। भारत वैक्सीन को बनाने में विश्व के किसी भी देश से पीछे नहीं हैं। अगले साल 2021 की शुरुआत में भारत में वैक्सीन लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा था कि कोरोना वैक्सीन जब बनकर तैयार हो जाएगी, तो सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी। बताया जा रहा है कि अमेरिका में कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला टीका 11 से 12 दिसंबर के बीच लग सकता है, जिसके लिए वहां पर तैयारियां जोरों पर चल रही है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img