पुणे / यदि आप बुलेट के शौकीन है, इसे मुफ्त में या ईनाम में पाना चाहते है तो इस रेस्टॉरन्ट का रुख कीजिये | वैसे भी अपने देश में खाने-पीने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है | कई लोग स्वादिष्ट व्यंजनों की तलाश में दूर-दूर तक चले जाते हैं | ऐसे लोगो की नई नवेली बुलेट राह तक रही है | जरा सोचिये कि अगर आपको स्वादिष्ट व्यंजन खाने के साथ ही रॉयल इनफील्ड बुलेट भी ईनाम में मिले तो हर्ज क्या है ?
दरअसल पुणे के एक रेस्तरां शिवराज होटल में एक खास तरह की प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है |इसमें बाजी मारने वाले व्यक्ति को ईनाम में नई चमचमाती रॉयल इनफील्ड बुलेट दी जाएगी |बस उसे एक घंटे याने 60 मिनट में खत्म करनी होगी लजीज व्यंजनों से भरी बुलेट थाली |
इस बुलेट थाली में प्रतियोगियों को 12 नॉनवेज व्यंजन परोसे जायेंगे |इसमें फ्राई सुराई, फ्राई फिश, चिकन तंदूरी, ड्राई मटन, सूखा मटन, चिकन मसाला और प्रॉन बिरयानी शामिल हैं | इन सभी का वजन 4 किलो होगा |बताया जाता है कि इसको तैयार करने में 55 कुक की टीम जुटती है |
यहाँ शिवराज होटल के मालिक अतुल वाइकर ने यह प्रतियोगिता शुरू की है | उन्होंने एक बड़ी नॉन वेज बुलेट थाली तैयार की है. इसमें सभी व्यंजनों का कुल वजन चार किलोग्राम है | इसमें भाग लेने वाले शख्स को इस थाली को पूरी तरह से खाना होगा | वो भी 60 मिनट के भीतर | जो भी इस थाली के सभी व्यंजन सफाचट करेगा उसे 1 लाख 65 हजार रुपये की रॉयल इनफील्ड ईनाम में दी जाएगी | बाजी मारने वाले शख्स के लिए शिवराज होटल में बतौर ईनाम के लिए पांच नई रॉयल इनफील्ड बुलेट भी खड़ी की गई हैं | मेन्यू कार्ड और पोस्टर में प्रतियोगिता के बारे में बताया गया है |