नई दिल्ली / देश में कोरोना वैक्सीन का पहला चरण पुख्ता तौर पर तैयार हो गया है | पहले फेज में लगभग छः करोड़ लोगों को मुफ्त टीका लगेगा | भले ही कोरोना वायरस का टीका अभी उपलब्ध नहीं हुआ है, लेकिन इसका उत्पादन शुरू हो चुका है। यही नहीं तमाम राज्यों में टीकाकरण अभियान का खांका भी खींच लिया गया है | जानकारी के मुताबिक देश में छह करोड़ लोगों के लिए पहले डोज तैयार हो चुकी हैं।सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने यह डोज तैयार की है | सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अब तक साढ़े चार करोड़ डोज तैयार कर ली है, वहीं बायोटेक ने इसका उत्पादन शुरू कर दिया है। इनके अलावा रूस का स्पूतनिक-5 टीका भी उत्पादन की स्थिति में है। दो दिन पहले ही इस टीका की डोज दिल्ली पहुंची है जिनका इस्तेमाल तीसरे चरण के परिक्षण के लिए किया जाएगा।
टीका उत्पादन की तेज गति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में जल्द ही टीकाकरण अभियान शुरू होगा | पिछले कई महीनों से चली आ रही कोरोना वायरस की लड़ाई अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। आने वाले दिसंबर माह में लोगों को कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध हो सकने के आसार बढ़ गए है। यही नहीं संभावना यहां भी बताई जा रही है कि अगले वर्ष तक बाजार में अलग अलग कंपनियों के अन्य टीके भी उपलब्ध हो सकते हैं।
कोरोना वायरस से निजात पाने कि लिए इस समय दुनिया भर में 155 टीकों पर शोध चल रहा है जिनमें से 47 चरणबद्ध परीक्षण की स्थिति में हैं। इनमें फाइजर, बायोटेक, भारत बायोटेक,ऑक्सफोर्ड, स्पूतनिक-5 इत्यादि शामिल हैं। फाइजर ने अब तक के परीक्षणों के आधार पर 90 फीसदी सफलता का दावा किया है।
ये भी पढ़े :महाराष्ट्र में आठ माह बाद देव दर्शन, शिरडी के साईं बाबा और सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों का ताँता, कोविड-19 नियमों के पालन के साथ भक्तों ने की आराध्य की पूजा
यह भी कहा जा रहा है कि पहले तीन चरण में तय की योजना के अनुसार सबसे पहले देश के 30 करोड़ लोगों को टीका मिलेगा। राष्ट्रीय टास्क फोर्स के सदस्य व आईसीएमआर के वैज्ञानिक के अनुसार दूसरे चरण का सफल परीक्षण पूरा होने के बाद टीक तीसरे चरण की ओर हैं उनके उत्पादन शुरू हो चुका हैं।