Site icon News Today Chhattisgarh

अच्छी खबर :  मस्जिद में हिन्दूरीती रिवाजों से होगी अंजू की शादी , आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करेंगे काजी , मस्जिद में पंडित जी करेंगे मंत्रोच्चार , 19 जनवरी को शादी     

वेब डेस्क चेरुवल्ली / 

केरल की चेरुवल्ली मुस्लिम जमात मस्जिद आपसी सौहार्द की मिसाल कायम करने जा रही है। 19 जनवरी को इस मस्जिद परिसर में होने वाली शादी कुछ खास है। 22 वर्षीय अंजू की यहां पारंपरिक हिंदू रीति रिवाजों से शादी की शहनाई गूंजेगी। दरअसल अंजू का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। उसके पिता अशोकन का स्वर्गवास हो चुका है। अंजू की मां बिंदु ने मस्जिद समिति से शादी के लिए मदद की अपील की थी। चेरुवल्ली जमात समिति के सचिव नुजुमुद्दीन अलुम्मूट्टील ने कहा कि शादी के लिए मस्जिद समिति ने यादगार के तौर पर दस सोने की उपहार और दो लाख रुपये देने का फैसला लिया है। शादी हिंदू परंपरा से होगी और हमने करीब एक हजार लोगों के खाने का इंतजाम किया है।

नुजुमुद्दीन ने बताया कि पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के हालात साल 2018 में अशोकन की मौत के बाद और खराब हो गए। परिवार के सबसे छोटे बच्चे की पढ़ाई के लिए मैंने निजी तौर पर मदद की है। इस बार मस्जिद समिति से मदद की अपील की गई थी और शादी का खर्च भी बहुत ज्यादा है, इसलिए समिति ने मदद करने का फैसला किया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे शादी के कार्ड के मुताबिक अंजू का विवाह 19 जनवरी को शुभ मुहूर्त सुबह 11:30 से 12:30 के बीच सरत सासी के साथ हिंदू रीति रिवाजों से मस्जिद परिसर में होगा।

केरल के कई जिलों से मुस्लिम समुदाय के लोग अंजू की शादी में शिरकत करने के लिए पहुंचेंगे | राज्य में यह पहला मौका है जब हिन्दू मुस्लिम भाई-भाई के नारे को साम्प्रदायिक सौहाद्र के रूप में अमली जामा पहनाया जा रहा है | केरल में मुस्लिम आबादी सर्वाधिक है | यहां हिंदू संप्रदाय अल्पसंख्यक की स्थिति में है | लेकिन दोनों समुदायों के बीच आपसी तालमेल में कोई कमी नहीं | हालांकि ऐसा कम ही हुआ है कि सार्वजनिक रूप से दोनों समुदाय एक दूसरे के करीब आये हो | माना जा रहा है कि मस्जिद में अंजू की हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी कराकर आपसी सौहाद्र की बड़ी पहल की जा रही है |   

Exit mobile version