गुड न्यूज़ : एक्ट्रेस पूजा बनर्जी बनीं मां, बेटी को दिया जन्म

0
40

एक्ट्रेस पूजा बनर्जी मां बन गई हैं. पूजा बनर्जी ने अपने पहले बच्चे, बेटी को जन्म दिया है. ये गुड न्यूज़ एक्ट्रेस के भाई नील बनर्जी ने सभी के साथ शेयर की है. नील ने टीओआई से बात करते हुए कहा, “नील बनर्जी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “हम अभी नागपुर में हैं और परिवार में आए नए सदस्य से काफी खुश महसूस कर रहे हैं. हमारे परिवार में हर कोई जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. बेबी के पापा और दादी अस्पताल में पूजा के साथ हैं. हम खुद भी बेबी से मिलने के लिए बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं.”

Tv actress puja Banerjee and Kunal Verma are getting married on 15 November  after a year son | बेटे के जन्म के एक साल बाद सात फेरे लेंगी पूजा बनर्जी,  पिता के

छाए रहते थे पूजा के बेबी बंप फोटोशूट्स इस खबर के सामने आते ही पूजा बनर्जी के लिए सोशल मीडिया पर बधाईयां ओवरफ्लो हो रही हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान पूजा बनर्जी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती थीं और अपने बेबी बंप के फोटोशूट शेयर करती रहती थीं. पूजा की बेबी बंप तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आती थीं.

Puja Banerjee ने गोवा के बीच पर ढाया कहर, शेयर की खूबसूरत फोटोज | puja  banerjee goa tour photo on instagram viral - Hindi Oneindia

पूजा ने एक से एक शानदार मैटरनिटी वीयर्स में फोटोशूट कराए हैं. पूजा बनर्जी का प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस पूजा ने ETimes को दिए एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात की. पूजा ने बताया कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीनों में वह बिलकुल अकेली थीं. घर पर उनके साथ कोई भी नहीं रहता था तो अकेले रहने की वजह से उन्हें ना ही किसी की अटेंशन मिली और ना ही किसी की केयर मिली.

मां बनने वाली हैं ये टीवी अभिनेत्री, तीन महीने पहले लॉकडाउन में की थी शादी  - Entertainment News: Amar Ujala

कई दिन ऐसे थे जब उन्हें रोना आता था. उन्हें लगता था कि उन्हें सबकुछ छोड़ देना चाहिए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. पूजा ने ये भी बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान काम पर जाना और शो की शूटिंग करना उनके लिए कितना मुश्किल था छोड़ दिया कुमकुम भाग्य पूजा ने कहा कि कुमकुम छोड़ने का फैसला उनके लिए कठिन था लेकिन अपने लाइफ के इस नए फेज़ को एन्जॉय करने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा. यह एक मैटरनिटी ब्रेक की तरह होगा.

टेलीविजन एक्ट्रेस Pooja Banerjee बनी मां, घर आया नन्हा मेहमान-Television  actress Pooja Banerjee turned mother, a small guest at home | News24

पूजा ने इस दौरान प्रेग्नेंसी में होने वाले मूड स्विंग्स के बारे में भी बात की. पूजा ने कहा लोग कहते हैं कि इस दौरान मूड स्विंग्स होते हैं लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. हर दिन जब मैं उठती थी तो अलग दिखती थी, अलग महसूस करती थी और शायद इसी को लोग मूड स्विंग कहते हैं. वैसे हर बॉडी के हिसाब से प्रेग्नेंसी अलग-अलग एहसास देती है.