छत्तीसगढ़ के भैरमगढ़ में 199वीं बटालियन की अच्छी पहल,कोरोना महामारी से बचाव के दिए टिप्स,दो सौ परिवार हुए लाभान्वित  देंखे वीडियो 

0
21

रिपोर्टर_एलंगा राव 


बीजापुर / देश में कोरोना महामारी याने कोविड 19 का कहर जारी है | इस विषम परिस्तिथि में केंद्रीय रिजर्व बल पुलिस ने कोरोना से बचाव हेतु सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे महिला,पुरुष  एवं छात्र छात्राएं शामिल हुई | ग्रामीणों को हैंडवाश,दवा युक्त साबुन,फेस मास्क,सेनेटाइजर बाटे गए एवं पुरे गांव के इलाके को सेनेटाइज़ किया गया | इसमें 200 से अधिक परिवारों को सामान वितरित किया गया |