Sarkari Naukari: सेना में भर्ती का सुनहरा मौका, रायपुर में आज से होगा ‘अग्निवीर परीक्षा’ का आयोजन

0
5

रायपुर। Sarkari Naukari: सेना में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अग्निवीर भर्ती आज से शुरू हो रही है। रायपुर में सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा आज से शुरू है, जो 26 अप्रैल 2023 तक निर्धारित है। छत्तीसगढ़ में भिलाई, बिलासपुर और रायपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

बता दें भिलाई में आई.ओ.एन. डिजिटल जोन आई डी जेड ग्राउंड सेकंड और थर्ड फ्लोर पार्थिवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसाकला, भिलाई नगर। इसके अलावा बिलासपुर में आई.ओ.एन डिजिटल जोन आई डी जेड, लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ – टेक्नोलॉजी, बोडरी नियर हाई कोर्ट और रायपुर में आई.ओ.एन डिजिटल जोन आई डी जेड पार्थिवी प्रो प्रावाइन कामर्शियल कॉम्प्लेक्स संत रविदास वार्ड नंबर 70, सरोना परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

आपको बता दें कि ये परीक्षा 3 पाली में आयोजित है। पहली पाली सुबह 8.30 से 9.30 दूसरी पाली सुबह 11.30 से 12.30 और तीसरी पाली की परीक्षा सुबह 2.30 से 3.30 तक निर्धारित है। ये परीक्षा ऑनलाइन आयोजित हैं जिसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जा रहे हैं और छात्रों को 1 घंटे का समय दिया गया है।