मिट्टी से भरी ट्रॉली खाली करते समय अचानक गिरने लगे सोने-चांदी के सिक्के, और फिर….

0
9

शामली / उत्तर प्रदेश के शामली में एक किसान के खेत में खुदाई करते समय प्राचीनकाल के सोने-चांदी के सिक्के निकलने की जानकारी मिली है |  बीते रविवार को खुदाई के बाद मिट्टी खाली करते समय  ट्रैक्टर ट्रॉली से सिक्के गिरने पर ग्रामीणों को इसका पता लगा | ग्रामीणों को जैसे ही खेत में खजाना मिलने की सूचना मिली बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए | 

इसके बाद ग्रामीणों में लूट की स्थिति बन गई | उधर, पुलिस भी खेत पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने सिक्के निकलने की बात से इनकार कर दिया |सूचना मिलने पर जब पुलिस भी खेत पर पहुंची पर ग्रामीणों सिक्के मिलने की बात से साफ इनकार कर दिया | लेकिन 3 सिक्कों के फोटो मीडिया को मिले हैं जिनमें दो सोने और एक चांदी का बताया जा रहा है |

चांदी के सिक्के पर अरबी में रहमतुल्ला इब्ने मोहम्मद और सोने के एक सिक्के पर दूसरा कलमा लिखा है | खेत मालिक ओम सिंह का कहना है कि कुछ सिक्के निकले हैं उसमें कितने चांदी के हैं और कितने सोने के इसकी जानकारी उन्हें नहीं है | ग्राम प्रधान राज कुमार का कहना है सूचना मिली है लेकिन उन्होंने सिक्के नहीं देखे हैं |

सोने के दूसरे सिक्के पर क्या लिखा है यह पढ़ने में नहीं नजर आ रहा है खेत मालिक ओम सिंह का कहना है कि कुछ सिक्के निकले हैं उसमें कितने चांदी के हैं और कितने सोने के इसकी जानकारी नहीं है ग्राम प्रधान राज कुमार का कहना है सूचना मिली है लेकिन उन्होंने सिक्के नहीं देखे हैं | एडीएम अरविंद सिंह का कहना है कि खुदाई के दौरान कोई धातु निकलने की सूचना मिली है एसडीएम को जांच के लिए कहा गया है पुराने सिक्के निकले हैं तो पुरातत्व को सूचना दी जाएगी |

ये भी पढ़े :लॉकडाउन में इस महिला ने दिखाई दरिया दिली, जरुरतमंद बच्चों को पिलाया ब्रेस्ट मिल्क, विदेशी महिलाओं की तर्ज पर 42 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर चुकी ये महिला, खास वजह से इन बच्चों तक पहुंची माँ की ममता