Gold Rate: खरीदने से पहले जान लें सोना सस्ता मिलेगा या महंगा, ताजा रेट जानकर घर से निकलें..

0
84

Gold Rate Today: सोना खरीदने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा या नहीं, ये जानकर अगर घर से निकलेंगे तो आपको ही आसानी होगी. इसके जरिए आप आज गोल्ड-सिल्वर खरीदारी का फैसला ले सकते हैं. अमेरिका में जॉब डेटा के बाद इंटरनेशनल मार्केट में इस बात की संभावना हो गई है कि डॉलर में मजबूती देखी जाएगी और इसके चलते कीमती मेटल्स के रेट पर दबाव आ सकता है, जो कि आज कुछ संकेत दिखा भी रहा है.

घरेलू बाजार में जानें सोने-चांदी के दाम
आज के बाजार में अगर आप सोने के दाम देखेंगे तो इसमें गिरावट देखी गई है और ये 76005 पर खुला था जबकि कल 76143 के रेट पर बंद हुआ था. इस समय 76093 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. ये रेट एमसीएक्स का है. आज के ट्रेड में सोना 76124 रुपये के उच्च स्तर तक गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी इस समय 200 रुपये की गिरावट के साथ 93149 रुपये के रेट पर मिल रहे हैं.

घरेलू बाजार में सोने के रेट जानें
देश के कई शहरों में आज सोने के रेट में गिरावट देखी जा रही है और इसके चलते आपको सोने की खरीदारी के लिए अच्छा समय मिल सकता है. देखिए आपके शहर में सोना कौन से भाव पर बिक रहा है…

  • दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 220 रुपये गिरकर 77450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
  • मुंबई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 220 रुपये गिरकर 77450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 220 रुपये गिरकर 77450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 220 रुपये गिरकर 77450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.

इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम क्या हैं?
सोने के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में देखें तो 2664.10 डॉलर प्रति औंस पर हैं और इनमें आज 0.13 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वही चांदी की बात करें तो ये 32.278 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है और इसमें 0.36 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.