भारतीय बाजार में आज रविवार, 9 नवंबर 2025 को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई, जबकि चांदी के भाव में तेजी बनी रही। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना आज 1,20,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी का दाम बढ़कर 1,48,275 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1,21,133 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,48,667 रुपये प्रति किलो के स्तर पर दर्ज की गई। पिछले कारोबारी दिन यानी शनिवार को सोने में तेजी देखी गई थी, जब दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 600 रुपये चढ़कर 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था।
आज के प्रमुख रेट्स के अनुसार –
- 24 कैरेट सोना: ₹1,20,100 प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट सोना: ₹1,10,012 प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट सोना: ₹90,075 प्रति 10 ग्राम
- चांदी (999): ₹1,48,275 प्रति किलोग्राम
वैश्विक बाजार में भी चमक बरकरार रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.73% की बढ़त के साथ 4,008.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा, जबकि चांदी 1.22% बढ़कर 48.60 डॉलर प्रति औंस पर रही। कॉमेक्स मार्केट में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 3,994.55 डॉलर और चांदी का भाव 48.05 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया।
विश्लेषकों का मानना है कि डॉलर की कमजोरी और निवेशकों का झुकाव सुरक्षित संपत्तियों की ओर होने से सोना-चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है।
