Site icon News Today Chhattisgarh

Gold Price Today: नवरात्रि के पहले ही दिन सस्ता हुआ सोना, जाने 10 ग्राम गोल्ड का भाव

Gold Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी आज सुबह सोना गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.25 फीसदी या 188 रुपये की गिरावट के साथ 76,202 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। मिडिल ईस्ट में संघर्ष बढ़ने और डॉलर इंडेक्स में मजबूती के चलते सोने-चांदी की कीमतों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

सोने से इतर चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.68 फीसदी या 625 रुपये की बढ़त के साथ 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतें गुरुवार सुबह गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखीं।

सोने का वैश्विक वायदा भाव गिरावट के साथ और हाजिर भाव बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा है। कॉमेक्स पर सोना 0.24 फीसदी या 6.30 डॉलर की बढ़त के साथ 2,676 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव गुरुवार सुबह 0.10 फीसदी या 2.78 डॉलर की गिरावट के साथ 2,655.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी की वैश्विक कीमतों में गुरुवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.05 फीसदी या 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 31.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.59 फीसदी या 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 31.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।

Exit mobile version