Saturday, September 21, 2024
HomeBusiness/Economy हफ्ते भर में 1200 रुपये महंगा हुआ सोना, लेकिन अभी भी है...

हफ्ते भर में 1200 रुपये महंगा हुआ सोना, लेकिन अभी भी है खरीदने का सुनहरा मौका  

इस सप्ताह कोरोना वायरस की वैक्सीन और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से सोने और चांदी की कीमत प्रभावित होगी। भारतीय बाजारों में आज सोने की वायदा कीमत में तेजी आई, वहीं चांदी की कीमत सस्ती हुई। एमसीएक्स पर सोने की वायदा कीमत 0.15 फीसदी बढ़कर 49271 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की दर 0.2 फीसदी गिरकर 63684 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।  पिछले सत्र में सोने का वायदा भारव 0.2 फीसदी घटकर 49,209 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था, जबकि चांदी 0.3 फीसदी बढ़कर बंद हुई थी।

हालांकि सप्ताह के दौरान सोने ने लगभग 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का लाभ अर्जित किया था। वायदा बाजार में अगस्त में भारत में सोने की कीमत 56,200 के उच्च स्तर पर थी। मौजूदा समय में कीमत इससे 7000 रुपये कम है। स्वर्ण व्यापारियों को इस सप्ताह के अंत में यूरोपीयन सेंट्रल बैंक के नीतिगत निर्णय के परिणाम की प्रतीक्षा रहेगी। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना आज 1,837 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। ब्रिटेन इस हफ्ते Pfizer/BioNTech कोविड-19 वैक्सीन रोल आउट करने वाला पहला देश बनने वाला है। इसके अलावा इस सप्ताह के अंत में, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीके पर चर्चा करेगा। 

ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स शुक्रवार को 0.7 फीसदी गिरकर 1,182.70 टन हो गई। हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि सोने को कमजोर अमेरिकी डॉलर के समर्थन मिला है, आगे का लाभ प्रोत्साहन के मोर्चे पर ठोस उपायों पर निर्भर करते हैं।

ये भी पढ़े : सोशल नेटवर्किंग ऐप व्हाट्सऐप  पर आया ये नया फीचर्स,  अब आप अपने पसंद के स्टिकर्स को बड़ी आसानी से कर सकते हैं सर्च, डाले इस पर एक नज़र  

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img