
Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों ने नई ऊंचाई छू ली है. मजबूत वैश्विक मांग और अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा जल्द ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने निवेशकों को कीमती धातुओं की ओर आकर्षित किया है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, दिल्ली में सोना 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.
सोना लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज कर रहा है. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 700 रुपये उछलकर 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 700 रुपये बढ़कर 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. यह दोनों ही स्तर अब तक के सर्वाधिक हैं.
चांदी में 4,000 रुपये की छलांग
सोने के साथ-साथ चांदी ने भी जबरदस्त उछाल दर्ज किया. लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद चांदी में 4,000 रुपये की बड़ी तेजी आई और यह 1,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. इस साल निवेशकों के लिए सोना-चांदी बेहद फायदेमंद साबित हो रही है.
सोने में 44.14% की बढ़ोतरी हुई है. 31 दिसंबर 2024 को जहां इसका भाव 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं अब यह बढ़कर 1,13,800 रुपये तक पहुंच गया. चांदी में 47.16% का उछाल दर्ज हुआ है. पिछले साल के अंत में 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत अब 1,32,000 रुपये तक पहुंच गई.
अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से बढ़ी मांग
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी हाल के अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों से प्रेरित है. इसने 2025 के अंत से पहले फेडरल रिजर्व द्वारा कई ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ा दिया है, जिससे बुलियन में खरीदारी गतिविधि को बढ़ावा मिला है.’ गांधी के अनुसार, औद्योगिक धातुओं में सकारात्मक रुख और एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों से मजबूत प्रवाह ने चांदी की कीमतों को सहारा दिया.