भारत में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। 16 सितंबर 2025 (Gold And Silver Price Today) को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 24 कैरेट सोना घटकर ₹1,09,511 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी की कीमत भी गिरकर ₹1,27,791 प्रति किलो हो गई है।
आज का सोना-चांदी रेट (Gold Silver Rate Today in India)
- सोना 24 कैरेट – ₹1,09,511 प्रति 10 ग्राम
- सोना 23 कैरेट – ₹1,09,072 प्रति 10 ग्राम
- सोना 22 कैरेट – ₹1,00,312 प्रति 10 ग्राम
- सोना 18 कैरेट – ₹82,133 प्रति 10 ग्राम
- सोना 14 कैरेट – ₹64,064 प्रति 10 ग्राम
- चांदी 999 – ₹1,27,791 प्रति किलो
पिछले दिन का सोना-चांदी का भाव
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AIBJA) के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के बाजार में चांदी ₹300 चढ़कर ₹1,32,300 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं, मानक सोना (99.9% शुद्धता) ₹500 की गिरावट के साथ ₹1,13,300 प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुझान
वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना $3,645.12 प्रति औंस पर मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी $42.20 प्रति औंस पर बोली गई।
सोने-चांदी की कीमतों में यह उतार-चढ़ाव निवेशकों और खरीदारों दोनों के लिए अहम है। आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार और डॉलर इंडेक्स पर इनकी कीमतें निर्भर करेंगी।
