कलयुग के भगवान और प्रजातंत्र के महापुरुष ”मंत्री जी” को इस युवक का प्रणाम, बंगले के सामने चस्पा नेमप्लेट के समक्ष हाथ जोड़ खड़े युवक की तस्वीर जब बोल उठी…

0
13

रायपुर:- ”बोलती तस्वीर” छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री के बंगले पर रोजगार की मांग को लेकर एक युवक की अनोखी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी चर्चित हो रही है। कलयुग के भगवान् कहे या प्रजातंत्र के महापुरुष, इसी भावना के साथ मंत्री जी की नेम प्लेट के आगे हाँथ जोड़कर खड़े इस युवक की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है। ट्विटर पर @naolekar877 नाम के यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है। देखा जा सकता है कि, एक युवक गृह मंत्री के बंगले के बाहर खड़ा दिख रहा है. गृह मंत्री के नेम प्लेट के सामने उसने हाथ जोड़ा हुआ है। ट्विटर पर CG Sub inspector (Si) police abyarthi नाम के यूजर ने लिखा हाथ जोड़कर निवेदन है माननीय मुख्यमंत्री जी, गृह मंत्री जी, आज युवा दिवस के अवसर पर राज्य का एक युवा आप से गुहार लगा रहा हैं जो हमारी 3 साल से अटकी हुई उप निरीक्षक की भर्ती है उसको जल्द पूरा कराने का कृपा करे। यह तस्वीर इसलिए भी चर्चा में आ गई है क्योंकि रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। दोनों ही शासनकाल में रोजगार और बेरोजगार नौजवानों के आंकड़े उछाले जा रहे हैं।

ट्वीट लिंक :- https://twitter.com/naolekar877/status/1481257856326574088?s=20